छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

मुंगेली : 3 पेट्रोल पंप पर लूट करने वाला आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी अभी भी फरार

3 पेट्रोल पंप पर लूट करने वाला आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मुख्य आरोपी अभी भी फरार है जिसकी तलाश जारी है.

घटनास्थल की तस्वीर

By

Published : May 7, 2019, 6:12 PM IST

मुंगेली : पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक पुन्नूलाल मोहले और कांग्रेस नेता बसंत गुप्ता के पेट्रोल पंप पर हुई लूट के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं मुख्य आरोपी अभी भी फरार है.

जानकारी के मुताबिक 26 दिसंबर 2018 की रात 12 से 1 बजे के बीच भाजपा विधायक पुन्नूलाल मोहले के दशरंगपुर स्थित पेट्रोल पंप और कांग्रेस नेता बसंत गुप्ता के बरेला स्थित लक्ष्मी पेट्रोल पंप पर एक के बाद एक लूट की. आरोपियों ने दोनों पेट्रोल पंप के दरवाजे तोड़कर अंदर घुसे और दोनों पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से तकरीबन 30 हजार नगदी 4 मोबाइल और 50 हजार रुपए की लूट की.

CCTV फुटेज से हुई पहचान
लूट की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने CCTV फुटेज खंगाले, जिसके आधार पर पुलिस ने कई दिनों तक जांच की और संदिग्धों से पूछताछ के बाद आखिरकार सफलता हासिल कर ही ली.

मुख्य आरोपी फरार

मामले का खुलासा करते हुए मुंगेली एसपी सीडी टंडन ने बताया कि, 'घटना के बाद से ही आरोपियों को पकड़ने के लिए कोशिश की जा रही थी, इसी बीच आरोपी पवन कुमार जोगी जो कि उत्तर प्रदेश के लीलो गांव का निवासी है उसे गिरफ्तार किया गया है. जबकि मुख्य सरगना सोनू कश्यप अभी भी फरार है'.

कई वारदातों में शामिल रहा है आरोपी
पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वो कई और पेट्रोल पंप पर हुई लूट के मामले में शामिल रहा है. आरोपी के मुताबिक दशरंगपुर के मोहले पेट्रोल पंप, बरेला के महालक्ष्मी पेट्रोल पंप, वहीं बेमेतरा में पेट्रोल पंप की लूट की घटना को अंजाम दिया है. ये तीनों जगहों पर एक ही रात में लूट की घटना हुई थी. वहीं आरोपी ने इसके अलावा बिलासपुर में मोबाइल की चोरी और मध्य प्रदेश के बैतूल के आमला में पिकअप सवार व पेट्रोल पंप की लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details