बिलासपुरःकिसी समय दूध, दही, घी से यादव समाज (Yadav Samaj) को पहचाना जाता था और विलुप्त हो चुकी उसी पहचान को दोबारा जीवित करने यादव समाज ने गोवर्धन पूजा (govardhan puja) पर नशा नहीं करने का संकल्प लिया है.
आज के बदलते दौर में शराब, गुटका और कई प्रकार का नशा करने का फैशन चलन पर है. नशा से जहा इंसानी शरीर खराब होता है वहीं परिवार भी टूट जाता है. परेशानियां अलग से होती हैं. इन सब को देखते हुए बिलासपुर यादव समाज ने आज गोवर्धन पूजा के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया. पहले तो समाज के लोगों ने गोवर्धन पूजा की. उसके बाद कार्यक्रम आयोजित कर नशा मुक्ति (Deaddiction) के लिए समाज के लोगों को प्रोत्साहित किया. उन्हें नशा नहीं करने का संकल्प दिलाया.
बिलासपुर यादव समाज में कार्यक्रम के दौरान समाज के लोगों से आह्वान किया कि उनकी पहचान दूध, दही और घी से है और यह पहचान अब खत्म होती जा रही है. अब वह नशाखोरी (drug abuse) छोड़ कर अपनी पहचान दोबारा दूध, दही, घी से बनाएं. इस मौके पर समाज के लोगों को दूध भी पिलाया गया और उन्हें इसकी कसम दिलाई गई कि अब वह नशा से दूर रहेंगे.