गौरेला पेंड्रा मरवाही : जिले में निर्माणकार्य के नाम पर भ्रष्टाचार को अंजाम देने का सिलसिला लगातार जारी है. ताजा मामले में बिना किसी कार्य आदेश के ही एक स्कूल में मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है. हालांकि ये काम कितने लागत और कौन सा विभाग करा रहा (repair of school in gorela without any work order ) है. ये सस्पेंस है. यहां तक कि ग्राम पंचायत को भी कोई भी मरमत की जानकारी नही है. और तो और निर्माणकार्य में चोरी की बिजली से काम कराया जा रहा है. तो जवाबदार अधिकारी भी बौखलाहट में खुद को सारे निर्माणकार्य का ठेका नही लिए जाने की बात करते हुए मामले से खुद को अलग बता रहे हैं.
कहां का है मामला :मामला जिले के गौरेला ब्लॉक का है. जहां पर भ्रष्टाचार चरम पर है. जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने स्थित जिला शिक्षा अधिकारी परिसर में स्थित शासकीय प्राथमिक शाला स्कूल सेमरा (Government Primary School Semra) जहां पूर्व में बीआरसी का कार्यालय हुआ करता था. पूरी तरह जर्जर हो चुका है.लेकिन अब इसी भवन का गुपचुप तरीके से काम चल रहा है. योजना के ही पुराने भवन का मरमत कार्य चल रहा है. मजे की बात है कि यहां पर जो काम चल रहा है वो किस विभाग के द्वारा करवाया जा रहा है. किसी को कोई जानकारी नही है.
पुरानी चीजों की भी चोरी : पुरानी बिल्डिंग से निकले टीन सेट, लकड़ी और लोहे के एंगल भी मौके पर नहीं हैं. हालांकि जब हमने इस मामले में मरमत कार्य की देख रेख कर रहे एक व्यक्ति से जानकारी ली तो उसने बताया कि वहां जो भी पुराना मेटेरियल निकला. मजदूर और गुपचुप तरीके से निर्माणकार्य करवाने वाले ठेकेदार किशन राठौर ले (Theft of old items of government building) गए.