छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

28वां जिला गठन पर रेणु जोगी ने की मुख्यमंत्री की तारीफ - Opposition Leader Dharamlal Kaushik

छत्तीसगढ़ में 28वें जिले के निर्माण के बाद कोटा से विधायक रेणु जोगी ने ETV भारत से बात की. उन्होंने इस दिन को अपने जीवन का सबसे खुशी का दिन बताया, साथ ही उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तारीफ भी की.

Renu Jogi praised CM Bhupesh Baghel in pendra bilaspur
छत्तीसगढ़ का 28वां जिला

By

Published : Feb 10, 2020, 9:13 PM IST

Updated : Feb 10, 2020, 9:39 PM IST

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के 28वें जिले के रूप में गौरेला पेंड्रा मरवाही आज से अस्तित्व में आ गया है. नए जिले में तीन तहसील और गौरेला पेंड्रा मरवाही के रूप में 3 विकासखंड अस्तित्व में आ गए हैं. छत्तीसगढ़ राज्य का नामकरण जिन 36 गढ़ों के नाम पर हुआ है, उनमें से एक गढ़ पेंड्रा भी है.

रेणु जोगी ने की मुख्यमंत्री की तारीफ

नए जिले के दोनों ही विधानसभा सीट पर जोगी दंपति का कब्जा रहा है. कोटा से रेणु जोगी और मरवाही से अजीत जोगी विधायक हैं. कोटा से विधायक रेणु जोगी ने नए जिले बनने पर खुशी जाहिर की है.

एक नजर नए जिले पर

  • आबादी 3 लाख 36 हजार 420
  • पंचायत 162
  • गांव 225
  • तहसील - गौरेला, पेंड्रा, मरवाही
  • विकासखंड - गौरेला, पेंड्रा, मरवाही

नए जिले का गठन के बाद विधायक रेणु जोगी ने ETV भारत से बात की. उन्होंने कहा कि 'वे और अजीत जोगी ने जिले निर्माण की शर्त पर अपने विधायक पद से इस्तीफे की पेशकश की थी. उन्होंने इस दिन को अपने जीवन के सबसे खुशी का दिन बताया है. अब जिला बनने के बाद क्षेत्र की सभी समस्या दूर होगी. इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तारीफ भी की है.' वहीं नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने भी इस अवसर पर खुशी जाहिर की है.

Last Updated : Feb 10, 2020, 9:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details