छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

कोरबा स्वास्थ्य विभाग में 243 पदों पर सीधी भर्ती, 10 अप्रैल तक सिर्फ स्थानीय करें आवेदन - कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड बिलासपुर

Recruitment in korba Health Department : कोरबा में स्वास्थ्य विभाग में नौकरी चाहने वालों के लिए खुशखबरी है. जिले में स्वास्थ्य विभाग में करीब ढाई सौ पोस्ट पर नौकरी पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं.

Recruitment in korba Health Department
कोरबा स्वास्थ्य विभाग में भर्ता

By

Published : Mar 17, 2022, 11:15 AM IST

बिलासपुर:छत्तीसगढ़ में रिक्त पदों पर भर्ती की प्रकिया शुरू कर दी गई है. इस क्रम में कोरबा जिले में स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के 243 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है. पारदर्शिता के लिए भर्ती की पूरी कार्यवाही कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड बिलासपुर की तरफ से की जाएगी.

कोरबा स्वास्थ्य विभाग में भर्ती (Recruitment in korba Health Department )

कर्मचारी चयन बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार 'बोर्ड द्वारा जिले में तृतीय श्रेणी के अंतर्गत फॉर्मासिस्ट, ड्रेसर और स्वास्थ्य संयोजक के पदों पर भर्ती ली जाएगी. इसी प्रकार चतुर्थ श्रेणी के अंतर्गत भृत्य, वार्ड ब्वॉय, वार्ड आया, स्वच्छक, चौकीदार, ओपीडी अटेण्डेंट और कुक के पदों पर भर्ती ली जाएगी. इन पदों पर भर्ती के लिए कोरबा के पात्र स्थानीय निवासी आवेदन कर सकते हैं. परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. ऑनलाइन आवेदन 21 मार्च से शुरू होगा. आवेदन की अंतिम तिथि 10 अप्रैल तक रखी गई है. ऑनलाइन आवेदन में किसी भी प्रकार की गलती होने पर 11 अप्रैल से 13 अप्रैल के बीच सुधार किया जा सकता है.

छत्तीसगढ़ ही नहीं पूरे भारत में लोकप्रिय हुआ गोबर का ब्रीफकेस, जानिए सबसे पहले किसने बनाई ये चीज ?

ऑनलाईन आवेदन, शैक्षिक योग्यता और अन्य नियम और शर्ताें के संबंध में विस्तृत जानकारी कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड बिलासपुर के वेबसाइट http://sjssbbilaspur.cgstate पर ले सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details