बिलासपुर:दुष्कर्म पीड़िता ने गृहमंत्री से न्याय की गुहार लगायी है. शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने वाले वाले युवक के खिलाफ पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई थी. पीड़िता ने यह शिकायत सिविल लाइन पुलिस थाने में दर्ज कराने की कोशिश लेकिन पुलिस ने शिकायत दर्ज करने में आनाकानी की. जिसके बाद पीड़िता ने इस मामले में गृहमंत्री से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई है.
पीड़िता का आरोप है कि कोरबा का दुर्गेश यादव उसके साथ पिछले एक साल से शारीरिक सम्बन्ध बनाता रहा. वह लगातार शादी का झांसा देता रहा. शादी का वादा कर युवक मुकर गया अब दूसरी शादी कर रहा है. जिसके खिलाफ पीडिता ने सिविल लाइन पुलिस से शिकायत दर्ज करवानी चाही. पीड़िता ने कहा कि गंभीर आरोप के बाद भी सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है. इतना ही नहीं उसकी शिकायत भी दर्ज नहीं की गई. यौन शोषण की शिकार पीड़िता ने उन पुलिस वालों के खिलाफ भी एक्शन लेने की मांग की है. जिसने उसकी रिपोर्ट को दर्ज करने से मना किया था.