बिलासपुरः बिलासपुर में रणजी प्लेयर (Ranji Player) से मारपीट के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों की गिरफ्तारी की है. दो दिन पहले मारपीट को लेकर पुलिस ने पड़ोसियों के खिलाफ केस दर्ज किया था.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बिलासपुर सरकंडा कृष्णा नगर कॉलोनी में रहने वाले रणजी प्लेयर अमित मिश्रा अपने घर के दीवार की पेंट करवा रहे थे. उनके पड़ोसियों ने विरोध किया. फिर विवाद शुरू कर दी. इसी बीच आरोपियों ने घर में घुसकर एक-एक सदस्य के साथ मारपीट की.