बिलासपुर:जिला प्रशासन और नगर निगम ने 'डोनेशन ऑन व्हील्स' की शुरुआत की है. लॉकडाउन के दौरान गरीब और जरूरतमंद लोगों तक सहायता पहुंचाने के उद्देश्य से इसकी शुरुआत की गई है. कलेक्टर डॉ. संजय अलंग ने 25 पैकेट राशन देकर 'डोनेशन ऑन व्हील्स' मुहिम की शुरुआत की है. अब पूरे शहर में घूम-घूम कर लोगों से सहायता जुटाने का काम किया जा रहा है.
'डोनेशन ऑन व्हील्स' लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों को सहायता पहुंचाने के लिए शहर के सभी मोहल्ले और घरों तक पहुंचकर सहायता करने के इच्छुक लोगों से राशन और आवश्यक सामग्री जमा करेगी. कलेक्टर ने आम जनों से अपील करते हुए कहा कि 'जो भी व्यक्ति इस संकट की घड़ी में जरूरतमंदों की सहायता करना चाहते हैं वे डोनेशन वाहन में दान दे सकते हैं'.