बिलासपुर :हर साल की तरह इस वर्ष भी मॉ बम्लेश्वरी मंदिर, डोंगरगढ़ में चैत्र नवरात्रि पर्व पर 2 अप्रैल से 10 अप्रैल तक मेला लगने वाला है. मेले में शामिल होने और देवी दर्शन के लिए राज्य और राज्य के बाहर से लोग पहुंचते हैं. इसे ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की है.
14 गाड़ियों का डोंगरगढ़ में अस्थाई स्टॉपेज:दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने चैत्र नवरात्रि के अवसर पर डोंगढ़गढ़ देवी के दर्शन के लिए पहुंचने वाले यात्रियों को विशेष सुविधा देने जा रही है. डोंगढ़गढ़ मंदिर जाने वाले दर्शनार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने गाड़ियों का अस्थायी ठहराव और मेला स्पेशल ट्रेनों की सुविधा प्रदान की है. रेलवे ने 14 एक्सप्रेस ट्रेनों का दो-दो मिनट का स्टॉपेज (Temporary stoppage of fourteen trains at Dongargarh) दिया है. स्टॉपेज विशेष रूप से नवरात्र के लिए है. 2 अप्रैल से 10 अप्रैल तक अस्थाई स्टॉपेज की व्यवस्था की गई है. मंदिर दर्शन और यहां लगने वाले मेले में पूरे छत्तीसगढ़ के साथ ही अन्य प्रदेशों से आने वाले श्रद्धालुओं की श्रद्धा को ध्यान में रखते हुए ये निर्णय लिया गया है.
ये भी पढ़ें -बिलासपुर में एनएच पर धू-धूकर जलने लगा ट्रक, बाल-बाल बचे ड्राइवर-कंडक्टर
2 अप्रैल से 10 अप्रैल, 2022 तक डोंगरगढ रेलवे स्टेशन में ठहराव की सुविधा इस प्रकार है
गाड़ियों के नाम
1) 12812 हटिया-कुर्ला (हटिया एक्स.)
2) 12811 कुर्ला-हटिया (हटिया एक्स.)
3) 20813 पूरी-जोधपुर एक्सप्रेस
4) 20814 जोधपुर-पूरी एक्सप्रेस