बिलासपुर: कोविड 19 संक्रमण के दौरान देशव्यापी लॉकडाउन की स्थिति में यात्री गाड़ियों का परिचालन पूरी तरह से बंद किया गया था. उस समय देश के अलग अलग स्थानों पर फंसे प्रवासियों के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया. साथ ही श्रमिकों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया. जैसे जैसे संक्रमण कम होता गया, यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई गई. कोविड के प्रभाव में कमी आने के बाद ट्रेनों का संचालन पहले की तरह किया जा रहा है. Railway gift to passengers on Diwali
सभी मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों को शुरू किया गया: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने दीपावली और छठ पूजा के पहले ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की मुश्किलें कम कर दी है. रेल मंत्रालय के आदेश के बाद दपुमरे ने कोरोना काल से अब तक बंद की गई सभी मेल व एक्सप्रेस ट्रेनें पूरी तरह शुरू कर दी गई है. कोरोना के पूर्व दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की अपनी तथा यहां से गुजरने वाली 343 यात्री ट्रेनों का परिचालन किया जाता था. इन ट्रेनों में 200 मेल, एक्सप्रेस ट्रेन तथा 143 पैसेंजर लोकल ट्रेनें शामिल है. वर्तमान में सभी 200 मेल, एक्सप्रेस ट्रेनों तथा 127 पैसेंजर लोकल ट्रेनों का परिचालन प्रारम्भ कर दिया गया है.