छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

बिलासपुर में बिलकिस बानो केस में रिहा किए गए आरोपियों के खिलाफ प्रदर्शन

बिलासपुर में बिलकिस बानो केस में रिहा हुए 11 आरोपियों और गुजरात सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि सभी 11 आरोपियों को फिर से जेल भेजा जाये.

Demonstration in Bilkis Bano case
बिलकिस बानो केस में प्रदर्शन

By

Published : Sep 2, 2022, 10:04 PM IST

बिलासपुर: बिलकिस बानो केस में से 11 आरोपियों को गुजरात सरकार ने माफी नीति के तहत रिहा (Protest in Bilaspur over Bilkis Bano case) कर दिया है. उनकी रिहाई से देशभर में एक नया बहस छिड़ गया है. गुजरात सरकार के इस फैसले पर अब देश में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. इसी कड़ी में शुक्रवार को 'हम भारत के लोग साझा मोर्चा" के बैनर तले 11 आरोपियों के खिलाफ कुछ संगठनों ने जनआक्रोश रैली निकाली. आम लोगों ने भी इस रैली में में शामिल होकर दोषियों के खिलाफ फिर से सजा का प्रावधान शुरू करने की मांग की.

बिलकिस बानो केस में प्रदर्शन

क्या है पूरा मामला: पिछले दिनों गुजरात सरकार ने 15 अगस्त पर 11 कैदियों को रिहा किया था. ये वही 11 कैदी है, जिन्होंने गुजरात की बिलकिस बानो के साथ दुष्कर्म जैसे घिनौने अपराध को अंजाम दिया था. गुजरात सरकार के इस फैसले का देश के कई सामाजिक संगठन और महिला संगठनों ने जमकर निंदा की है. बिलासपुर में शुक्रवार को हम भारत के लोग साझा मोर्चा के बैनर तले एक रैली निकाली गई. रैली में बोर्ड और बैनर लिए आम लोगों ने गुजरात सरकार के इस फैसले का विरोध किया. इस विरोध रैली में सामाजिक संगठनों ने भी हिस्सा लिया था.

यह भी पढ़ें:बिलासपुर में बंद ट्रेनों को लेकर कांग्रेस करेगी अरुण साव के निवास का घेराव

आरोपियों की जेल वापसी की मांग: यंग मोहम्मडन क्लब के पदाधिकारी खालिद खान ने कहा कि "मामले में आरोपियों के जेल से रिहा होने के बाद माला पहनाकर मिठाई खिलाया जा रहा है. यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण और घिनौना कृत्य है. पिछले कुछ सालों में रेप की घटनाओं से महिला अपराध में वृद्धि हो गई है. ऐसी घटनाएं पूरे देश को शर्मसार करने वाली है. बिलकिस बानो के साथ घिनौना कृत्य करने वालों के खिलाफ फिर कार्रवाई की जाए और उनकी सजा बरकरार रखी जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details