बिलासपुर: बिलकिस बानो केस में से 11 आरोपियों को गुजरात सरकार ने माफी नीति के तहत रिहा (Protest in Bilaspur over Bilkis Bano case) कर दिया है. उनकी रिहाई से देशभर में एक नया बहस छिड़ गया है. गुजरात सरकार के इस फैसले पर अब देश में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. इसी कड़ी में शुक्रवार को 'हम भारत के लोग साझा मोर्चा" के बैनर तले 11 आरोपियों के खिलाफ कुछ संगठनों ने जनआक्रोश रैली निकाली. आम लोगों ने भी इस रैली में में शामिल होकर दोषियों के खिलाफ फिर से सजा का प्रावधान शुरू करने की मांग की.
क्या है पूरा मामला: पिछले दिनों गुजरात सरकार ने 15 अगस्त पर 11 कैदियों को रिहा किया था. ये वही 11 कैदी है, जिन्होंने गुजरात की बिलकिस बानो के साथ दुष्कर्म जैसे घिनौने अपराध को अंजाम दिया था. गुजरात सरकार के इस फैसले का देश के कई सामाजिक संगठन और महिला संगठनों ने जमकर निंदा की है. बिलासपुर में शुक्रवार को हम भारत के लोग साझा मोर्चा के बैनर तले एक रैली निकाली गई. रैली में बोर्ड और बैनर लिए आम लोगों ने गुजरात सरकार के इस फैसले का विरोध किया. इस विरोध रैली में सामाजिक संगठनों ने भी हिस्सा लिया था.