बिलासपुर :भाजपा महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश स्तरीय महतारी हुंकार रैली बिलासपुर में किया जा रहा है. इसमें आमसभा आयोजित किया जाएगा. 11 नवंबर को होने वाले आमसभा के लिए स्थल का चयन किया जा रहा (Preparations for BJP Mahtari Hunkar Rally ) है. चयन के लिए मंगलवार राष्ट्रीय महामंत्री अजय जामवाल बिलासपुर पहुंचे. भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री ने एक दिवसीय प्रवास में बिलासपुर में आगामी 11 नवंबर को प्रस्तावित भाजपा के महतारी हुंकार रैली की तैयारियों को लेकर पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक ली.
Bilaspur latest news : महतारी हुंकार रैली की तैयारी, बीजेपी का 1 लाख महिलाओं को जुटाने का दावा
Bilaspur latest news बिलासपुर में प्रदेश सरकार और महिलाओं के खिलाफ बढ़ते आपराधिक मामले को लेकर प्रदेश महिला बीजेपी आमसभा आयोजित कर रही है. यह आम सभा बिलासपुर में प्रस्तावित है. 11 नवंबर को आयोजित आमसभा के लिए पार्टी ने एक लाख महिलाओं को जुटाने का लक्ष्य रखा है. आम सभा स्थल चयन के लिए प्रदेश बीजेपी राष्ट्रीय महामंत्री अजय जामवाल ने शहर का सर्वे किया.
भाजपा के संभागीय कार्यालय में आयोजित बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव , नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक सहित महिला मोर्चा के पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक में महतारी हुंकार रैली (BJP Mahtari Hunkar Rally in bilaspur ) के सभा स्थल, महिलाओं को लाने की व्यवस्था, कार्यक्रम के आयोजन और रूपरेखा को लेकर विस्तृत चर्चा की गई. इसके साथ ही उन्होंने आंदोलन की तैयारियों को लेकर पदाधिकारियों को जिम्मेदारी भी सौंपी है. इस दौरान बैठक से पहले राष्ट्रीय महामंत्री अजय जमवाल ने प्रस्तावित सभा स्थल पुलिस ग्राउंड, खेल परिसर और मुंगेली नाका ग्राउंड का भी निरीक्षण किया. भाजपा ने आंदोलन में प्रदेशभर से एक लाख महिलाओं को शामिल करने का लक्ष्य रखा है.
महिला अपराध को लेकर हुंकार रैली : प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने बताया कि " रायपुर में युवा मोर्चा के आंदोलन के बाद बिलासपुर में महतारी हुंकार रैली के साथ बड़ा आंदोलन होने जा रहा है. जिसमें प्रदेशभर की महिलाएं शामिल होकर हुंकार भरेंगी. इसमें प्रदेश में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार, महिला अपराध, शराबबंदी, महिला स्व सहायता समूहों का कर्जा माफ जैसे मुद्दे को लेकर महिलाएं सरकार से जवाब मांगेंगी और सरकार के वादाखिलाफी का विरोध करेंगे.''Bilaspur latest news