गौरेला-पेंड्रा-मरवाही:बिलासपुर से पेंड्रा बसंतपुर जाने वाली सड़क जर्जर हो चुकी है. इस सड़क में इतने बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं कि बाइक और कार के साथ पैदल चलने वालों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने इसकी शिकायत लोक निर्माण विभाग में की थी, जिस पर विभाग ने मरम्मत का काम तो शुरू करा दिया, लेकिन निर्माण कार्य के लिए घटिया गुणवत्ता वाले सामान का उपयोग किया जा रहा है. इस घटिया सामान से बनी सड़क मुश्किल से ही बरसात तक टिक पाएगी.
पढ़ें-बिलासपुर: गुंडागर्दी का वीडियो वायरल, 6 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
बिलासपुर-पेंड्रा मार्ग की हालत खस्ता हो गई है. सड़क पर कई बड़े गड्ढे होने की वजह से आए दिन हादसे होते रहते हैं. ऐसे में ग्रामीणों ने इसकी मरम्मत के लिए कई बार विभाग के चक्कर काटे, जिस पर लोक निर्माण विभाग पेंड्रा ने सुध लेते हुए सड़क की मरम्मत का काम शुरू किया. 3 मीटर चौड़ी और 10 किलोमीटर की इस सड़क पर विभाग खराब मटेरियल डाल रहा है. बारिश होते ही मटेरियल कीचड़ में बदलने लगा है. इससे पैदल चलने वाले लोगों को वहां से गुजरने में परेशानी हो रही है.
ग्रामीणों ने विभाग पर लगाया आरोप
ग्रामीणों ने विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि मटेरियल के नाम पर विभाग मिट्टी से सनी हुई गिट्टी सड़क पर डाल रहा है. ये मटेरियल एक बारिश में ही धुल जा रहा है. विभाग सड़क मरम्मत के नाम पर सिर्फ औपचारिकता निभा रहा है, जबकि विभाग के लोगों का कहना है कि सड़क मरम्मत को लेकर तत्काल व्यवस्था की जा रही है. विभाग के अधिकारी हर बरसात में सड़क की मरम्मत करने की जरूरत पड़ जाती है कहकर अपना पल्ला झाड़ते नजर आ रहे हैं.