छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

युवा सरपंच की आत्महत्या पर सियासत तेज, नेता प्रतिपक्ष ने कहा 'दुर्भाग्यपूर्ण'

बिलासपुर में पंचायत दिवस के दिन ही युवा सरपंच की आत्महत्या को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने इस मामले को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा है और सीएम से मामले में न्यायिक जांच की मांग की है.

Political rhetoric begins regarding Sarpanch suicide case in Bilaspur
युवा सरपंच की आत्महत्या को लेकर सियासत तेज

By

Published : Apr 25, 2020, 11:36 AM IST

Updated : Apr 25, 2020, 11:57 AM IST

बिलासपुर:छत्तीसगढ़ में युवा सरपंच की आत्महत्या को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने इस मामले में राज्य सरकार को घेरते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से इस पूरे मामले की न्यायिक जांच कराने की मांग की है. वहीं भारतीय जनता पार्टी ने अपनी ओर से एक जांच समिति पहले ही तैयार कर ली है. जल्द ही बीजेपी की यह जांच समिति रिपोर्ट तैयार करके पार्टी को देने वाली है.

धरमलाल कौशिश ने राज्य सरकार पर साधा निशाना

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विधानसभा क्षेत्र के एक गांव में पंचायत दिवस के दिन ही युवा सरपंच ने आत्महत्या कर ली. युवा सरपंच का नाम आशीष चंद्राकर है और अब इस मामले में राजनीतिक बयानबाजी तूल पकड़ने लगी है. इसी कड़ी में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने राज्य सरकार और सीधे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर हमला करते हुए इसे सरकार की विफलता से जोड़ा है. इसके साथ ही शासन से क्षतिपूर्ति की भी मांग की है.

बीजेपी की 3 सदस्यीय दल कर रही मामले की जांच

धरमलाल कौशिक ने कहा कि पंचायत दिवस के दिन ही छत्तीसगढ़ में किसी युवा सरपंच की मौत यह साबित करती है कि यहां जमीनी हकीकत क्या है. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने जानकारी दी कि भारतीय जनता पार्टी ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए 3 सदस्यों की एक जांच समिति बनाई है, जो जल्द ही इस मामले की जांच रिपोर्ट पार्टी को देगी. उन्होंने घटना की न्यायिक जांच की मांग की.

Last Updated : Apr 25, 2020, 11:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details