छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

गौरेला पेंड्रा मरवाही: पुलिस ने गुमशुदगी के दो मामलो में 3 नाबालिगों को खोज निकाला - साइबर सेल

gaurela pendra marwahi news अपहृत बालिकाओं की बरामदगी में गौरेला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने गुमशुदगी के दो मामलो में 3 नाबालिगों को खोज निकाला है. पुलिस द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी कर मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Police traces three minors in two missing cases
अपहृत बालिकाओं की बरामदगी में गौरेला पुलिस को मिली सफलता

By

Published : Sep 22, 2022, 7:55 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही: अपहृत बालिकाओं की बरामदगी में गौरेला पुलिस को बड़ी सफलता (Police traces minors in missing cases) मिली है. पुलिस ने दो अलग अलग मामलों में एक बालिका को मुम्बई चेम्बूर से, तो दूसरी बालिका कोरिया जिले के ओडगी से बरामद किया है. बालिका को शादी का झांसा देकर बहला फुसला कर अपहरण करना, अनाचार के आरोप लगाए गए हैं. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी कर आगे की कार्रवाई कर रही है. gaurela pendra marwahi news


पहला मामला: थाना गौरेला में प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी नाबालिक लड़की 05 सितंबर को सुबह 09:30 बजे घर से स्कूल जाने के लिये निकली थी. वह घर वापस नहीं लौटी. आसपास रिश्तेदारी में पता किया गया, लेकिन कोई पता नहीं चला. जिस पर थाना गौरेला में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध दर्ज किया गया. थाना गौरेला की टीम ने साइबर सेल की मदद से अपहृता को मुम्बई से आरोपी के कब्जे से बरामद किया. इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

यह भी पढ़ें:गौरेला पेंड्र मरवाही जिला जेल में कैदी की पिटाई! हाथ फ्रैक्चर होने पर बिलासपुर रेफर


दूसरा मामला: थाना मरवाही में 6 सितंबर को एक पिता के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि उनकी नाबालिग पुत्री और बालिग भांजी घर से 10 बजे 27 अगस्त को निकले और वापस नहीं आये. आसपास रिश्तेदारी में पता करने पर भी कुछ पता नहीं चला. पीड़ित के परिजनों की रिपोर्ट पर थाना मरवाही में मामला दर्ज किया गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मुखबिरों से पुलिस को जानकारी मिली कि दोनों नाबालिग कोरिया जिले में हैं. जिसके बाद थाना मरवाही की टीम के द्वारा दोनों बालिकाओं को कोरिया जिले के ग्राम ओड़गी से इनके दूर के रिश्तेदार के घर से बरामद किया गया है. पुलिस ने दोनों नाबालिग को उनके परिजनों को सौंप दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details