बिलासपुर: पुलिस अक्सर बदमाशों को सबक सिखाने के लिए उनका जुलूस निकालती है. ताकि लोगों के दिलों से बदमाश का खौफ निकाला जा सके. इसी कड़ी में पिछले दिनों तोरवा इलाके में हुई व्यापारी मनोज उभरानी के साथ मारपीट करने वाले आरोपी का पुलिस ने जुलूस(Police took out procession of crook in Bilaspur) निकाला. आरोपी ने व्यापारी पर जानलेवा हमला किया था. जिसके बाद इसकी शिकायत पुलिस से हुई थी.
क्या था पूरा मामला : घटना 11 अप्रैल को हुई थी. तोरवा मेन रोड में रहने वाले मनोज उभरानी (Bilaspur businessman Manoj Ubhrani case) उस दिन अपने दोस्त रोहित अग्रवाल के साथ तोरवा क्षेत्र के रेलवे संस्कृति भवन रोड में वॉक कर रहे थे. शाम करीब 6:30 बजे दयालबंद निवासी ऋषभ पानीकर अपने अन्य साथियों के साथ आया. जमीन संबंधी पुराने विवाद पर उसने मनोज पर जानलेवा हमला कर दिया . जान से मारने की नीयत से सभी ने लाठी और स्टंप से व्यापारी की पिटाई की. घायल व्यापारी ने इस मामले की शिकायत तोरवा थाने में दर्ज कराई.
शिकायत के बाद गिरफ्तारी: इस मामले में पुलिस ने आरोपी ऋषभ के खिलाफ धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया. पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर पता लगाया कि आरोपी बिलासपुर से बाहर पश्चिम बंगाल में छिपा हुआ है. लोकेशन के आधार पर पुलिस ने टीम बनाई और ऋषभ की गिरफ्तारी के लिए पश्चिम बंगाल की पुलिस को सूचित किया.