छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

बस और ऑटो के सफर के दौरान बंद बैग से पार हो गए 2 लाख रुपये - pilferage case in bilaspur

pilferage case in bilaspur civil line area कोरबा से बिलासपुर पहुंचे एसईसीएल कर्मी के लाखों रुपये चोरी हो गए. सिविल लाइन थाने में पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई है.

pilferage case in bilaspur civil line area
बिलासपुर में उठाईगिरी का मामला

By

Published : Oct 17, 2022, 11:28 AM IST

बिलासपुर:कोरबा से बिलासपुर पहुंचे SECL कर्मी के बैग से दो लाख ग्यारह हजार रुपये की उठाईगिरी हो गई. नेहरू चौक से मंगला चौक के बीच इस वारदात को अंजाम दिया गया है. दिन दहाड़े उठाईगिरी होने से इलाके में हडकंप मच गया.

बिलासपुर में उठाईगिरी का मामला: सिविल लाइन पुलिस के अनुसार "कोरबा के दीपका गेवरा उर्जा नगर में रहने वाले एसईसीसीएल वर्कशॉप कर्मी निवासी दीपक तिवारी 14 अक्टूबर को यूको बैंक दीपका से अपनी पत्नी रानू तिवारी के खाता से 3 लाख 50 हजार रुपये और ATM कार्ड से 11 हजार रुपये निकाल कर कुल 361000 रुपये बैग में रखकर प्रगति नगर चौक दीपका से बस में सवार होकर नेहरू चौक बिलासपुर के लिए निकले.

दुर्ग में पैनकार्ड अपडेट करने का झांसा देकर बुजुर्ग से लाखों की ठगी

बस से उतरने के बाद नेहरू चौक में लगभग 12.45 बजे ऑटो में बैठे और मंगला चौक स्थित कॉम्प्लेक्स पहुंचे. वहां दुकान की तीसरी किस्त जमा करने के लिए बैग से रकम निकालकर गिनना शुरू किया. तो उनके होश उड़ गए. बैग में सिर्फ 1 लाख 50 हजार रुपये ही थे. बाकी के 2 लाख 11 हजार रुपये गायब मिले. जिसके बाद उन्होने सिविल लाइन थाने में जाकर इसक रिपोर्ट दर्ज कराई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details