छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

bilaspur high court news : व्यापमं में घोटाले की आशंका को लेकर हाईकोर्ट में याचिका - Fear of massive scam in Vyapam

bilaspur high court news : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल में कई बार गड़बड़ी करने के आरोप लगे हैं. जिसे लेकर हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका लगी है. इस याचिका पर कोर्ट में सुनवाई हुई.

bilaspur high court news
व्यापमं में घोटाले को लेकर याचिका

By

Published : Apr 6, 2022, 3:26 PM IST

बिलासपुर: व्यावसायिक परीक्षा मंडल में घोटाले की आशंका को लेकर दायर पीआईएल पर सरकार ने मंगलवार को जवाब के लिए हाईकोर्ट से समय (Bilaspur High Court gave time to the government) मांगा है. इस मामले में अगली सुनवाई एक सप्ताह बाद होगी. राज्य स्थापना के बाद से स्थापित हुए व्यापमं में घोटाले की आशंका को लेकर दायर की गई जनहित याचिका पर हाईकोर्ट ने व्यापमं को नोटिस देकर जवाब मांगा था. प्रदेश में स्थित छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल बोर्ड में स्थापना के बाद से हो रही मनमानी को लेकर याचिकाकर्ता अभिषेक चौबे ने बड़े पैमाने पर घोटाले की आशंका (Fear of massive scam in Vyapam) जाहिर की है.

ये भी पढ़े-बिलासपुर हाईकोर्ट ने नीट मॉक टेस्ट दोबारा कराने के दिए आदेश

सीबीआई या स्वतंत्र एजेंसी से जांच की मांग:अभिषेक ने सीबीआई या किसी स्वतंत्र एजेंसी से इस मामले में जांच किये जाने की मांग (Demand for CBI probe into Vyapam scam) की है. प्रारंभिक सुनवाई में चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच ने व्यापमं को नोटिस जारी करते हुए जवाब तलब किया था. इस मामले में मंगलवार को कोर्ट में हुई सुनवाई में शासन को एक सप्ताह का समय दिया गया है. अब अगली सुनवाई अगले सप्ताह हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details