बिलासपुरःशुक्रवार की सुबह लगभग 10 बजे सड़क पर दो युवकों की जमकर पिटाई हो रही थी. दोनों युवक चोरी के मामले में पकड़े गए थे. युवकों ने इमलीपारा के एक मकान से गुरुवार सुबह-सुबह चोरी की थी, और दूसरे दिन पकड़े भी गए. चोर चोरी का मोबाइल (stolen mobile) को तो बेच दिए थे, लेकिन पकड़े जाने के बाद चोरों ने अपना जुर्म स्वीकार लिया. लेकिन मानों बेरहम हो चुके पीड़ित परिवार के लोगों ने दोनों की सड़क पर घसीट-घसीट कर पिटाई कर डाली.
मारपीट करने वालों पर कब होगी कार्रवाई इमलीपारा के रहने वाले बसंत अंचल के घर में किराए पर रहने वाली युवती प्रिया साहू के घर से गुरुवार सुबह 4 बजे चोरों ने मोबाइल और पर्स चुरा लिया (stole mobile and purse). भागते समय प्रिया ने देख लिया. मामले की जानकारी मकान मालिक को दी . मकान मालिक और मुहल्ले के लोगों ने चोरों की तलाश की.
शुक्रवार की सुबह वह मिल गए. मकान मालिक बसंत अंचल ने गब्बर ठाकुर और च्वाइस नामक के युवकों के खिलाफ थाने में खिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और पूछताछ कर रही है. इस मामले में एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें चोरों की बेरहमी से पिटाई की जा रही है.
निलंबित आईपीएस जीपी सिंह की याचिका Chhattisgarh High Court से खारिज
दो साल पहले भी हुआ था इसी तरह का मामला
2 साल पहले भी इसी तरह का मामला सरकंडा थाना क्षेत्र चाटीडीह में आया था. दो युवकों को भी खंभे में कॉपर तार से बांधकर पब्लिक पीट रही थी. युवक सुअर चोरी करने गए थे और पकड़े जाने के बाद भीड़ ने जमकर पिटाई की थी. इस मामले ने उस समय तूल पकड़ लिया था और आनन-फानन में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिया था.