छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

बिलासपुर मंडल में फिर बढ़ी रेल यात्रियों की मुसीबत, फिर रद्द हुईं यात्री ट्रेनें - Maintenance work on Bilaspur East Coast Railway Sambalpur Railway Division

रेलवे ने फिर कुछ यात्री ट्रेनों को प्रभावित किया है. इस दौरान कुछ ट्रेनें रद्द की गईं हैं. तो कुछ के मार्ग परिवर्तित किए गए (Change routes of many trains in Bilaspur Railway Division) हैं.

Passenger trains canceled again in Bilaspur Railway Division
बिलासपुर रेलमंडल में फिर यात्री ट्रेनें हुईं रद्द

By

Published : Jun 28, 2022, 8:01 PM IST

बिलासपुर :बिलासपुर ईस्ट कोस्ट रेलवे सम्बलपुर रेल मण्डल (Maintenance work on Bilaspur East Coast Railway Sambalpur Railway Division) के टिटलागढ़-सीकीर सेक्शन मे ट्रेफिक कम पावर ब्लॉक का कार्य किया (Problems of passengers in Bilaspur Railway Division) जाएगा. इस कार्य के लिए 7 से 17 जुलाई तक ट्रैफिक सह पावर ब्लॉक लिया गया है.इसके फलस्वरूप कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित (Passenger trains canceled again in Bilaspur Railway Division ) रहेगा.

रद्द होने वाली गाड़ियां

1. दिनांक 07 से 17 जुलाई, 2022 तक रायपुर एवं विशाखापटनम से चलने वाली 08527/08528 रायपुर-विशाखापटनम-रायपुर स्पेशल एक्सप्रेस रद्द रहेगी

2. दिनांक 07, 10 एवं 14 जुलाई, 2022 को त्रिरुपति से चलने वाली 17482 त्रिरुपति-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी

3. दिनांक 09, 12 एवं 16 जुलाई, 2022 को बिलासपुर से चलने वाली 17481 बिलासपुर-त्रिरुपति एक्सप्रेस रद्द रहेगी

4. दिनांक 11 से 17 जुलाई, 2022 तक पूरी एवं दुर्ग से चलने वाली 18425 / 18426 पूरी –दुर्ग –पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी है

5. दिनांक 07 से 17 जुलाई, 2022 तक टिटलागढ़ एवं बिलासपुर से चलने वाली 08263/08264 टिटलागढ़-बिलासपुर-टिटलागढ़ स्पेशल एक्सप्रेस रद्द रहेगी

परिवर्तित मार्ग से रवाना होने वाली गाड़ियां

रायपुर-टिटलागढ़-सम्बलपुर के स्थान पर परिवर्तित बिलासपुर–ईब-सम्बलपुर होकर चलेगी

1. दिनांक 10 जुलाई, 2022 को कुर्ला से चलने वाली 12145 कुर्ला-पूरी एक्सप्रेस बिलासपुर-ईब-सम्बलपुर होकर रवाना होगी

2. दिनांक 12 जुलाई, 2022 को पूरी से चलने वाली 12146 पूरी-कुर्ला एक्सप्रेस सम्बलपुर-ईब-बिलासपुर होकर रवाना होगी

3. दिनांक 10 जुलाई, 2022 को पूरी से चलने वाली 22827 पूरी-सूरत एक्सप्रेस सम्बलपुर-ईब- बिलासपुर होकर रवाना होगी

4. दिनांक 12 जुलाई, 2022 को सूरत से चलने वाली 22828 सूरत-पूरी एक्सप्रेस बिलासपुर-ईब- सम्बलपुर होकर रवाना होगी

5. दिनांक 08 एवं 15 जुलाई, 2022 को गांधीधाम से चलने वाली 12993 गांधीधाम-पूरी एक्सप्रेस बिलासपुर- ईब-सम्बलपुर होकर रवाना होगी

6. दिनांक 11 एवं 18 जुलाई, 2022 को पूरी से चलने वाली 12994 पूरी - गांधीधाम एक्सप्रेस सम्बलपुर-ईब –बिलासपुर होकर रवाना होगी

7. दिनांक 06 एवं 13 जुलाई, 2022 को पूरी से चलने वाली 20861 पूरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस सम्बलपुर-ईब-बिलासपुर होकर रवाना होगी

8. दिनांक 08 एवं 15 जुलाई, 2022 को अहमदाबाद से चलने वाली 20862 अहमदाबाद-पूरी एक्सप्रेस बिलासपुर-ईब-सम्बलपुर होकर रवाना होगी

9. दिनांक 07, 11 एवं 14 जुलाई, 2022 को पूरी से चलने वाली 20823 पूरी-अजमेर एक्सप्रेस सम्बलपुर-ईब-बिलासपुर होकर रवाना होगी

10. दिनांक 07, 12 एवं 14 जुलाई, 2022 को पूरी से चलने वाली 20823 पूरी-अजमेर एक्सप्रेस बिलासपुर-ईब –सम्बलपुर होकर रवाना होगी ।

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details