बिलासपुरःछत्तीसगढ़ में धान खरीदी 2022 के क्रम में छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार के द्वारा बनाए गए 2400 नए चबूतरे उपयोगी साबित हो रहे हैं. बिलासपुर धान क्रय केंद्रों के कर्मचारी किसानों की धान खरीद में जुटे हुए हैं. पिछले साल धान खरीदी के दौरान बारिश में भीगकर 265 करोड़ का धान नष्ट हो गया था. देखा जाय तो पिछले एक साल में 2396 धान खरीदी केंद्रों पर चबूतरे का निर्माण किया गया.
बिलासपुर में धान खरीदी में जुटे कर्मचारी बिलासपुर में कांग्रेस नेता के घर में डकैती, हथियारबंद 9 बदमाशों ने दिया दिनदहाड़े घटना को अंजाम
धान की सुरक्षा में कारगर साबित हो रहे चबूतरे
इस बार बारिश में धान की सुरक्षा में मील का पत्थर साबित हो रहे हैं. अपेक्स बैंक अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त बैजनाथ चंद्राकर ने बताया कि सरकार ने इस वर्ष 1 करोड़ 05 लाख मैट्रिक टन धान खरीदी का टारगेट रखा है. जिसके एवज अब तक 68 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी प्रदेश भर में की जा चुकी है. धान उठाव को लेकर भी पूरे प्रदेश में स्थिति बेहतर बनी हुई है. अब तक 32 लाख से अधिक मीट्रिक टन धान का उठाव किया जा चुका है. 36 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी केंद्रों पर सुरक्षित रखा गया है. बैजनाथ चंद्राकर ने बताया कि सरकार ने जो टारगेट तय किए हैं, खरीदी उससे भी अधिक हो सकती है.