बिलासपुर: जिले में पिछले साल के मुकाबले इस साल धान की फसल अच्छी हुई है. मगर इसके बाद भी कई किसान लाभ से वंचित रह गए. कभी-कभी दुर्घटना के कारण प्राप्त फसल भी किसान घर तक नहीं ले जा पाते और किसान को भारी नुकसान उठाना पड़ता है.
धान की फसल जल कर खाक
ऐसा ही एक मामला हिर्री थाना क्षेत्र के उड़ेला से सामने आया है. जहां लगभग डेढ़ एकड़ खेत में लगी धान की फसल को लुवाई के बाद जब किसान ने ट्रैक्टर में भरी तो सारी फसल जल गई. पीड़ित किसान के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने पानी लेकर आग बुझाने पहुंचे लेकिन करंट लगने के डर से कोई आगे नहीं बढ़ा. ग्रामीण ने घटना की सूचना हिर्री पुलिस को दी तो लेकिन पुलिस मौके पर पहुंचती उससे पहले ही फसल जल कर खाक हो गई. जिसके बाद किसान ने नुकसान की भरपाई के लिए पुलिस से मदद की गुहार लगाई.