छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

धान की फसल जलकर खाक, परेशान किसान लगा रहा अधिकारियों के चक्कर - धान की फसल

हर्री थाना क्षेत्र के उड़ेला में एक किसान की फसल जलकर खाक हो गई. डेढ़ एकड़ धान की फसल मिसाई के बाद उसे भरकर बेचने के लिए धान खरीदी केंद्र ले जा रहा था. तभी अचानक अचानक आग लग गई.

Farmers upset due to burning of crop
फसल जल जाने से किसान परेशान

By

Published : Dec 13, 2020, 1:33 PM IST

Updated : Dec 13, 2020, 2:12 PM IST

बिलासपुर: जिले में पिछले साल के मुकाबले इस साल धान की फसल अच्छी हुई है. मगर इसके बाद भी कई किसान लाभ से वंचित रह गए. कभी-कभी दुर्घटना के कारण प्राप्त फसल भी किसान घर तक नहीं ले जा पाते और किसान को भारी नुकसान उठाना पड़ता है.

फसल जल जाने से किसान परेशान

धान की फसल जल कर खाक

ऐसा ही एक मामला हिर्री थाना क्षेत्र के उड़ेला से सामने आया है. जहां लगभग डेढ़ एकड़ खेत में लगी धान की फसल को लुवाई के बाद जब किसान ने ट्रैक्टर में भरी तो सारी फसल जल गई. पीड़ित किसान के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने पानी लेकर आग बुझाने पहुंचे लेकिन करंट लगने के डर से कोई आगे नहीं बढ़ा. ग्रामीण ने घटना की सूचना हिर्री पुलिस को दी तो लेकिन पुलिस मौके पर पहुंचती उससे पहले ही फसल जल कर खाक हो गई. जिसके बाद किसान ने नुकसान की भरपाई के लिए पुलिस से मदद की गुहार लगाई.

पढ़ें: गौठानों की बढ़ेगी आय: वर्मी कंपोस्ट का रेट 2 रुपये प्रतिकिलो बढ़ा, 8 की जगह अब 10 रुपये में मिलेगा

दाने-दाने को तरस रहा परिवार

किसान की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जिले के कार्यपालिक दंडाधिकारी को इसकी सूचना दे दी. अब किसान पूर्व में कराए गए फसल बीमा की राशि प्राप्त करने विभागों के चक्कर काट रहा है. किसान का कहना है कि लगभग 50 हजार के नुकसान के बाद अब उसके परिवार के पास पेट भरने के लिए भी अनाज नहीं बचा है. जिसे लेकर किसान ने जनप्रतिनिधियों का दरवाजा भी खटखटाया है. किसान के मुताबिक गांव में बिजली के तार लंबे समय से अव्यवस्थित हैं. कई बार शिकायत की लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला.

Last Updated : Dec 13, 2020, 2:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details