गौरेला पेंड्रा मरवाही:ऑनलाइन शॉपिंग के बाद पैसे रिफंड के लिए गूगल साइट से नंबर ढूंढकर कॉल करना एक वकील को महंगा पड़ गया. वकील के खाते से कुछ ही देर में ठगों ने करीब 63 हजार रुपये पार कर दिए. वकील ने पेंड्रा थाना में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई. online fraud in pendra
ऑनलाइन मंगाई ड्रेस वापस करने पर रिफंड नहीं हुए पैसे:पूरा मामला पेण्ड्रा थाना क्षेत्र का है. जहां पर रहने वाले वकील अनुराग गुप्ता कि माने तो उसके सीनियर वकील दिलीप साहू की पत्नी ने ऑनलाइन शॉपिंग करते हुए 8 अक्टूबर को 335 रुपये में कपड़ा मंगवाया था. पसंद नहीं आने पर उसने वो कपड़ा कंपनी को वापस कर दिया. लेकिन कंपनी ने पैसे रिफंड नहीं किया गया. इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिवक्ता दिलीप साहू ने अपने जूनियर वकील अनुराग गुप्ता को दी.
Bhilai crime news भिलाई में स्पर्श अस्पताल के संचालक से ब्लैकमेलिंग
सीनियर को मदद करनी पड़ी भारी:अपने सीनियर वकील की मदद करने के लिए अनुराग गुप्ता ने गूगल पर नंबर सर्च किया और उन्हें कॉल किया. इस पर सामने वाले शख्स ने उससे अकाउंट की जानकारी ली. इसके बाद बैंक अकाउंट से अज्ञात शख्स ने फोन से पे करने के लिए उसका मोबाइल नंबर मांगा. तब उसने अपना फोन पे वाला मोबाइल नं. 7771906456 दिया. इससे IDBI बैंक शाखा पेंड्रा के अकाउंट 1763104000007535 से 4 बार में कुल 62,532 रुपये कट गए.
गूगल में सर्च कर नंबर पर किया था कॉल:पीड़ित ने बताया कि "उसके खाते से 7 हजार 535, 24 हजार 997, 29 हजार 111 और 889 रुपए काटे गए. खाते से कुल 62 हजार 532 रुपये कट गए, तब जाकर वकील अनुराग गुप्ता को अपने ठगे जाने का अहसास हुआ और उन्होंने पेंड्रा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस फिलहाल जांच में जुटी है. पीड़ित अनुराग गुप्ता ने कहा कि उसने गूगल में दिए गए मोबाइल नंबर 8436938550 पर कॉल कर रुपए वापस मांगे थे.