बिलासपुर:ऑनलाइन बैटिंग सट्टा प्लेटफार्म महादेव और रेडीअन्ना से जुड़े मैनेजर अकाउंटेंट सहित 4 शातिर आरोपी बिलासपुर पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. गिरफ्तार आरोपी इंजीनियरिंग, आईटीआई और बीकॉम पासआउट हैं. आरोपियों से 4 लाख नकद, 16 मोबाइल फोन, लैपटॉप, एटीएम, पैनकार्ड, आईकार्ड, चेक बुक , पास बुक व जमा पर्ची जब्त किया गया है.online batting Accused arrested in Bilaspur
ऑनलाइन सट्टा के 4 आरोपी गिरफ्तार:मंगलवार देर शाम बिलासपुर SSP पारूल माथुर ने मामले का खुलासा करते हुए बताया "चकरभाठा क्षेत्र में आनलाइन बेटिंग की जानकारी मिल रही थी. जिसके आधार पर चकरभाठा थाना और ACCU की टीम बनाकर छापामार कार्रवाई की गई. जिसमें ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफार्म महादेव और रेड्डीअन्ना के मैनेजर अकाउंटेंट और बैंक खाता अरेंज करने वाले के साथ 4 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं."
SSP ने बताया कि बैटिंग साइट्स और मोबाइल नंबर को इंटरनेट व टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर के माध्यम से रिमूव व ब्लॉक कराने का काम भी किया जा रहा है. एथिकल हैकिंग के माध्यम से बैटिंग साइड में सट्टा खेलने वाले करीब 22,000 व्यक्तियों की जानकारी निकाली गई है. जिनमें आगे कार्रवाई की जाएगी.