गौरेला पेंड्रा मरवाही :जिले के मरवाही वन परिक्षेत्र में एक बार फिर हाथियों का आतंक देखने को मिला है. जहां पर मध्यप्रदेश प्रदेश के अनुपपुर जिले से छत्तीसगढ़ के मरवाही वन परिक्षेत्र में पहुँचे हाथियों ने मनरेगा के काम से लौट रहे दो ग्रामीणों पर हमला कर दिया. जिसमें एक मजदूर की मौके पर मौत हो गई (One killed in elephant attack in Marwahi ) है. तो दूसरा मजदूर गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां वो जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है.
कहां का है मामला : मामला मध्यप्रदेश की सीमा से लगे छत्तीसगढ़ के मरवाही वन मंडल के मालाढांड गांव का (Elephant panic in Maladhand village of Marwahi forest division) है. जहां पर शुक्रवार सुबह मध्यप्रदेश की सीमा से लगे क्षेत्र में मनरेगा के तहत तालाब गहरी करण का काम चल रहा था. काम खत्म करके जब मजदूर वापस घर की ओर लौट रहे थे. तभी दो मजदूर बदीराम और सहदेव पनिका की भेंट एक जंगली हाथी से हो गई. ये दोनों कुछ समझ पाते कि हाथी ने इन पर हमला कर दिया. जिससे बदीराम और सहदेव को गंभीर चोट आई.