छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

बिलासपुर में पीएम आवास के नाम पर लाखों की ठगी करने वाला गिरफ्तार - PM Awas

बिलासपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना (Prime Minister Housing Scheme) के तहत घर दिलाने के नाम पर लाखों रुपए का फर्जीवाड़ा करने वाले दूसरे आरोपी को सिविल लाइन पुलिस (Civil Line Police) ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी नगर निगम का कर्मचारी (municipal employee) है, जो निगम की रशीद देकर फर्जीवाड़ा कर रहा था.

One arrested for duping lakhs in the name of PM residence in Bilaspur
बिलासपुर में पीएम आवास के नाम पर लाखों की ठगी करने वाला गिरफ्तार

By

Published : Nov 6, 2021, 9:32 PM IST

बिलासपुरः नगर निगम के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर आवंटन नहीं होने की स्थिति का कुछ लोगों ने नाजायज फायदा उठाना शुरू कर दिया है. इसमें फर्जीवाड़े (forgery) को अंजाम दिया जा रहा है. पिछले दिनों यह मामला प्रकाश में तब आया जब मकान नहीं मिलने और खुद के साथ ठगी होने की शिकायत एंड्रयू मकफरलेंड, राजकुमार पाटनवार और अन्य लोगों ने थाना सिविल लाईन बिलासपुर में की.

आवेदन में बताया गया था कि सुबीर कुमार बसु ने प्रधानमंत्री आवास योजना (Prime Minister Housing Scheme) के तहत नगर निगम बिलासपुर से आवास आवंटन (housing allotment) कराने का फार्म भरवाया. प्रत्येक से 1 लाख 40 हजार रुपए लिया. प्रत्येक को 70 हजार और 5 हजार रुपए का नगर निगम बिलासपुर का फर्जी रशीद दिया. पीड़ितों को नगर निगम का आवंटन पत्र का आदेश दिया गया है. मकान पर कब्जा नहीं दिलवाया गया. शिकायत की जांच के दौरान पीड़ितों और आरोपी सुबीर कुमार बसु का बयान लिया गया.

गरीबों को दिया था फर्जी रशीद

जिसमें आरोपी सूबीर कुमार बसु ने नगर निगम के कर्मचारी सुरज यादव, आशीष तिवारी, विजय साहू के साथ मिल कर मकान आवंटन पत्र फार्म भरवाकर पीड़ितों और अन्य लोगों को मकान आवंटन पत्र (allotment letter) जारी किया. प्रति मकान के एवज में 1 लाख 40 हजार रुपए ले लिए. सुबीर कुमार बसु ने प्रति मकान 10 हजार रुपए कमीशन लेने की बात कही थी. जांच के दौरान नगर निगम बिलासपुर को प्रधानमंत्री आवास योजना (Prime Minister Housing Scheme) के मकान आवंटन पत्र और रशीद बुक मिलान करने पत्र भेजा. जिसपर नगर निगम ने कोई भी रशीद जारी नहीं किये जाने की बात कही.

बिलासपुर में चोरी के सामान के साथ आरोपी गिरफ्तार, लाखों की ज्वेलरी और नगदी लेकर भाग रहा था बदमाश

साथियों को मिलकर किया था ठगी

मामले में सिविल लाइन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 34 भादवि का अपराध दर्ज किया. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम तैयार किया गया. पुलिस टीम द्वारा आरोपियों का पता तलाश किया गया. इस दौरान पता तलाश पूर्व में प्रकरण के 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया. प्रकरण के फरार आरोपी सूरज कुमार यादव को विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर हिरासत में लिया गया. उससे पूछताछ किया गया. जो नगर निगम का अधिकारी बनकर अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीब लोगों को आवास ने नाम पर उनसे ठगी करना स्वीकार किया. आरोपी सूरज कुमार यादव से हितग्राही फार्म, घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन को जब्त कर प्रकरण दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details