छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

बिलासपुर में 8वीं की लड़की से 12वीं के छात्रों ने न्यूड वीडियो बनवाकर किया वायरल - Bilaspur crime news

Bilaspur crime news: बिलासपुर के सरकंडा में नाबालिग लड़की का न्यूड वीडियो वायरल करने का मामला सामने आया है. मामले में आरोपी भी दो नाबालिग ही है. 8वीं की छात्रा ने पहले अपने ही स्कूल के 12वीं के छात्रों से दोस्ती की. लड़कों ने उसे अपना न्यूड वीडियो बनाने को कहा. छात्रा ने अपना न्यूड वीडियो बनाकर छात्रों को भेज दिया. जिसे उन्होंने वायरल कर दिया. मामले में सरकंडा पुलिस सायबर एक्सपर्ट की मदद ले रही है.

By

Published : Sep 9, 2022, 10:57 AM IST

बिलासपुर:बेहद शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है. सरकंडा थाना क्षेत्र में 13 साल की बच्ची का न्यूड वीडियो बनाकर वायरल कर दिया गया. बताया जा रहा है कि छात्रा के स्कूल में पढ़ने वाले 12वीं कक्षा के दो छात्र ने छात्रा के न्यूड वीडियो को वायरल किया. नाबालिग से मामला जुड़ा होने के कारण पुलिस ने अभी दोनों लड़कों को गिरफ्तार नहीं किया है. साथ ही सायबर एक्सपर्ट के माध्यम से ये जानकारी जुटा रही है कि बच्ची ने किसके मोबाइल पर वीडियो भेजा था और किसने वायरल किया है. इसके बाद ही गिरफ्तारी की जाएगी. Nude video of minor girl viral in Sarkanda

ये है मामला:13 साल की लड़की आठवीं कक्षा में पढ़ती है. जिस स्कूल में लड़की पढ़ती है वहीं 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले दो छात्रों ने उससे दोस्ती की. लड़की उनके साथ मोबाइल में इंस्ट्राग्राम के माध्यम से बातचीत करने के साथ ही दोनों लड़कों से मोबाइल से चैटिंग करने लगी. नाबालिक लड़कों ने छात्रा से मोबाइल में उसका ही न्यूड वीडियो बनवाकर मंगाया. जब लड़की ने इस बात से मना किया तो लड़कों ने इंस्टाग्राम में चैटिंग करते समय हुई बात को स्कूल में फैला देने की धमकी दी. इस डर से लड़की ने मोबाइल से न्यूड वीडियो बनाया और लड़के को भेज दिया. लड़के ने उसे अपने दोस्त को दिखाया, तब उसने भी लड़की को धमका कर उसे अपने मोबाइल में वीडियो मंगा लिया. फिर लड़कों ने इसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया.

कोरबा में प्रेम प्रसंग को लेकर खूनी संघर्ष, बांकीमोंगरा में युवक की हत्या

वीडियो वायरल होने पर हुई पुलिस में शिकायत:छात्रा का वीडियो वायरल होने की जानकारी नाबालिग की सहेलियों ने उसके पिता को दी. पिता ने बेटी से पूछताछ कर जानकारी जुटाई. तब पूरा मामला सामने आया।.इसके बाद उन्होंने सरकंडा थाने में इस मामले की शिकायत की. सरकंडा टीआई उत्तम साहू (Sarkanda TI Uttam Sahu) ने बताया "शिकायत पर दो लड़कों के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस दोनों लड़कों की तलाश कर रही है. मामला नाबालिग से जुड़ा हुआ है. इस लिए सीधे तौर पर गिरफ्तार नहीं किया है. इस मामले में साइबर सेल के माध्यम से ये जानकारी जुटा रही है कि बच्ची ने किसके मोबाइल पर वीडियो भेजा था और किसने वायरल किया है. इसके बाद ही गिरफ्तारी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details