बिलासपुर: बिलासपुर खरसिया-झाराडीह-राबर्टसन सेक्शन में चौथीलाइन कनेक्टीविटी के लिये नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है. इस वजह से 22 से 26 फरवरी तक कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा. ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होने की वजह से यात्रियों को कई तरह की दिक्कत का सामना करना पड़ेगा.
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
- दिनांक 22 से 26 फरवरी 2022 तक गाड़ी संख्या 08738/08737 बिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
- दिनांक 22 से 26 फरवरी 2022 तक गाड़ी संख्या 08264/08263 बिलासपुर-टीटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
पैसेंजर बनकर चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनें
- दिनांक 22 से 26 फरवरी 2022 तक गाड़ी संख्या 13288 राजेंद्र नगर टर्मिनल-दुर्ग एक्सप्रेस को रायगढ़ एवं बिलासपुर के बीच पैसेंजर ट्रेन बनाकर चलाया जाएगा
- दिनांक 22 से 26 फरवरी 2022 तक गाड़ी संख्या 18478 योग नगरी ऋषिकेश-पुरी एक्सप्रेस को चांपा एवं झारसुगुड़ा के बीच पैसेंजर बनाकर चलाया जाएगा
असुरक्षित रेल यात्रा! चलती ट्रेन में युवती के साथ रेप, कई वेंडर पुलिस की हिरासत में
इन ट्रेनों की टाइमिंग पर पड़ेगा असर
• 24 एवं 26 फरवरी 2022 को हावड़ा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12222 हावड़ा-पुणे दुरन्तो एक्सप्रेस 02 घंटे देरी से रवाना होगी .
• 21, 22,23 एवं 25 फरवरी 2022 को हावड़ा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12262 हावड़ा-सीएसएमटी दुरन्तो एक्सप्रेस 02 घंटे देरी से रवाना होगी.
• 22 एवं 26 फरवरी 2022 को सिकंदराबाद से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस 01 घंटे 30 मिनट देरी से रवाना होगी.
Line connectivity work in Bilaspur: तीसरी लाइन की वजह से लगातार ट्रेन रद्द होने से यात्री परेशान
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें
• 22, 25 एवं 26 फरवरी 2022 को विशाखापट्टनम से चलने वाली गाड़ी संख्या 20807 विशाखापट्टनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग संबलपुर-टीटलागढ़-लखोली- रायपुर -बिलासपुर के रास्ते चलेगी.
• 23 , 26 एवं 27 फरवरी 2022 को अमृतसर से चलने वाली गाड़ी संख्या 20808 अमृतसर-विशाखापट्टनम हीराकुंड एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बिलासपुर-रायपुर-लखोली- टीटलागढ़ संबलपुर के रास्ते चलेगी.