गौरेला पेंड्रा मरवाही: जनपद पंचायत अध्यक्ष ममता पैकरा के विरुद्ध अविश्वास के मामले में बड़ा उलटफेर हो गया है. अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले 11 में से 9 सदस्यों ने जनपद पंचायत अध्यक्ष ममता पैकरा पर फिर से विश्वास जताया है. साथ ही गौरेला जनपद के 9 सदस्यों ने कलेक्टर एवं विहित प्राधिकारी को जनपद अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव को वापस (No confidence motion dropped) ले लिया है.
अविश्वास प्रस्ताव वापस लेने किया आवेदन: आवेदन के बाद से अविश्वास प्रस्ताव की प्रक्रिया शुरू हो गई थी. जनपद सदस्यों द्वारा अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने के आवेदन पर कार्रवाई की गई थी. 5 दिन बाद अविश्वास प्रस्ताव पर नियमानुसार वोटिंग की तिथि निर्धारित कर दी गई थी. लेकिन कार्रवाई के ठीक 4 दिन पहले अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले 11 में से 9 सदस्यों ने कलेक्टर से अविश्वास प्रस्ताव वापस लेने का आवेदन कर दिया है.