बिलासपुर: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की ओर से चिकित्सा प्रवेश परीक्षा राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET )आज आयोजित की जा रही है. इसके लिए बिलासपुर के 31 केंद्रों में 10 हजार से भी ज्यादा परीक्षार्थी शामिल होंगे. प्रदेशभर में 25 हजार परीक्षार्थी मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए अपना भाग्य आजमाएंगे. दोपहर 2 बजे से परीक्षा शुरू होगी.
परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों की थर्मल स्कैनिंग की जाएगी. जो परीक्षार्थी सर्दी, बुखार से पीड़ित मिलेंगे. उन्हें परीक्षा के लिए अलग से बिठाया जाएगा. बिलासपुर में परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में एक घंटे पहले अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी. परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले दोपहर डेढ़ बजे गेट बंद कर दिया जाएगा. दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक परीक्षा होगी. परीक्षार्थियों का समय का ख्याल रखने और तय समय से आध घंटे पहुंचने की सलाह दी गई है. कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए परीक्षा का संचालन किया जाएगा. परीक्षा केंद्र में जिन शिक्षकों की ड्यूटी लगेगी. उनके अलावा कक्ष में परीक्षा देने आने वाले परीक्षार्थियों को भी कोविड नियमों (covid guidelines) का पालन करना होगा.
कोरबा में दिव्यांग फरियादी की कार के पास पहुंचकर जज ने सुनाया फैसला