छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

EXCLUSIVE: 9 महीने बाद चली नर्मदा एक्सप्रेस ने लौटाई मुसाफिरों की खुशी

बिलासपुर-कटनी रूट पर नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन का परिचलान शुरू हो गया है. लॉकडाउन के बाद तकरीबन 9 महीने बाद इस ट्रेन के परिचालन शुरू हो गया है. ट्रेन के चलने से मुसाफिरों को काफी राहत पहुंची है.

narmada-express-started-operating-on-bilaspur-katni-route-after-nine-months
नर्मदा एक्सप्रेस

By

Published : Dec 26, 2020, 2:12 PM IST

बिलासपुर: बिलासपुर-कटनी रूट पर नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन का परिचलान शुरू हो गया है. शनिवार को करीब नौ महीने बाद ये ट्रेन बिलासपुर से इंदौर के लिए रवाना हुई. ETV भारत ने मुसाफिरों से बात की, तो वे खुश नजर आए. ये ट्रेन चलने से सबसे ज्यादा सुविधा छोटे स्टेशन पर उतरने वाले मुसाफिरों को होगी.

9 महीने बाद चल पड़ी नर्मदा एक्सप्रेस

पढ़ें- न्यू ईयर को हैप्पी बनाने के लिए राजधानी में 2000 पुलिस जवान रहेंगे तैनात

कोरोना संक्रमण की वजह से बिलासपुर-कटनी रेल रूट पर चलने वाली नर्मदा एक्सप्रेस को बंद किया गया था. ट्रेन न चलने की वजह से इस रूट के यात्री परेशान थे. यात्रियों ने बताया कि ट्रेन न चलने की वजह से उन्हें रोड से आना-जाना पड़ता था. उनकी जेब भी हल्की होती थी. लेकिन ट्रेन चलने की वजह से कम खर्च में यात्रा हो सकेगी.

लोकल यात्रियों के लिए खुशखबरी

इस ट्रेन के परिचालन के बाद बिलासपुर कटनी मार्ग में प्रमुख रूप से बेलगहना, पेंड्रा रोड, अनूपपुर, अमलाई, बुढ़ार और शहडोल जैसे स्टेशनों पर उतरने वाले यात्रियों को सुविधा होगी.

कटनी जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत

  • 08234 नंबर ट्रेन बिलासपुर से शनिवार को सुबह 11:45 पर रवाना हुई. जो रविवार को 10 बजकर 55 मिनट पर इंदौर पहुंचेगी.
  • इंदौर से यह ट्रेन दूसरे दिन शाम 4 बजे बिलासपुर के लिए रवाना होगी और बिलासपुर में अगले दिन दोपहर 1:30 में पहुंचेगी .
  • नर्मदा एक्सप्रेस को चलाने की हो रही थी डिमांड

कटनी रूट पर फिलहाल अमरकंटक, सारनाथ और दुर्ग-अम्बिकापुर एक्सप्रेस का परिचालन हो रहा है. नर्मदा एक्सप्रेस के चलने से लोकल स्टेशनों में उतरने वाले यात्रियों को राहत मिली है. इस रूट पर नर्मदा के परिचालन को लेकर लंबे समय से डिमांड हो रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details