मरवाही:जिले के मरवाही में शनिवार देरशाम एक बुजुर्ग की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. बुजुर्ग गांव के पास सोननदी के किनारे मंदिर के पास कुटिया में अकेले रहता था और मंदिर की देखरेख करता था. घटना की जानकारी मृतक के परिजनों ने सरपंच के जरिये पुलिस को दी. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामले में 302 का अपराध दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. (Elderly dead body found in Marwahi )
मरवाही में बुजुर्ग की निर्मम हत्या: मामला मरवाही थाना क्षेत्र के पथर्री गांव का है. जहां सोननदी के किनारे हनुमान मंदिर के बाजू में कुटिया बनाकर रहने वाले हरदिन वाकरे का खून में सना शव मिला. शव मृतक बुजुर्ग की नातिन ने देखा और उसके बाद घर वालों को बताया. परिजनों और गांव वालों ने जब मौके पर जाकर देखा तो हैरान रह गए. शव पर कई गंभीर चोटें थी और लाश खून से लथपथ था. आशंका जताई जा रही है कि धारदार हथियार से बड़ी ही बेरहमी से बुजुर्ग की हत्या की गई है. (Elderly murdered in property dispute in Marwahi )