बिलासपुर :मदनवाड़ा मामले में इंक्वायरी कमीशन (Madanwada Inquiry Case) के द्वारा पेश की गई रिपोर्ट को चुनौती देते हुए, निलंबित आईपीएस मुकेश गुप्ता ने इंक्वायरी कमीशन के मामले में हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. आगामी कार्रवाई पर रोक लगाने कोर्ट में याचिका पर सुनवाई हुई.सभी पक्षों को सुनने के बाद हाईकोर्ट ने याचिका को स्वीकार करने और अंतरिम राहत देने के आवेदन के फैसले को सुरक्षित रख लिया है. इसमें अब कभी भी बड़ा फैसला आ सकता है.
अंतरिम राहत के लिए याचिका : मदनवाड़ा मामले में इंक्वायरी कमीशन द्वारा पेश रिपोर्ट की फाइंडिंग को चुनौती देते हुए निलंबित आईपीएस मुकेश गुप्ता (Suspended IPS Mukesh Gupta) ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. इसमें अंतरिम राहत के रूप में उन्होंने कमीशन द्वारा पेश रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्यवाही पर रोक लगाने की मांग को लेकर एक आवेदन पेश किया है. मामले में मुकेश गुप्ता की ओर से सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता महेश जेठमलानी और एडवोकेट विवेक शर्मा ने पैरवी की.