बिलासपुर:अभी तक आपने सास की प्रताड़ना से तंग बहू की मौत या खुदकुशी के मामले सुने होंगे. लेकिन छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में इससे बिल्कुल उलट मामला सामने आया है. जहां एक सास ने बहू की प्रताड़ना से तंग आकर खुदकुशी कर ली है. मृतक महिला का नाम मानू चक्रवर्ती है. 4 फरवरी को महिला ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में पुलिस ने आरोपी बहू के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है. आरोपी बहू फरार बताई जा रही है. (mother in law died by suicide in bilaspur)
बिलासपुर में बहू से तंग सास ने की थी खुदकुशी:मामला बिलासपुर जिले के तोरवा थानाक्षेत्र का है. तोरवा के हेमूनगर में रहने वाली मानू चक्रवर्ती 42 वर्षीय गृहणी थीं. चार फरवरी को उन्होंने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव परिजनों को सौंप दिया. मामले में पुलिस ने जांच करना शुरू किया. पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट जब्त किया था. इसमें महिला ने अपनी बहू स्वाती उर्फ स्वीटी शर्मा पर मारपीट और दहेज के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर परेशान करने का आरोप लगाया था. जांच में पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज किए थे. पुलिस को मामले में पता चला कि मृतका की बहू आए दिन विवाद कर मारपीट करती थी. इससे महिला परेशान थी. मामले की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी स्वाति शर्मा उर्फ स्वीटी शर्मा के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है.