बिलासपुर:जुर्म कब किसके साथ कहां हो जाए ये कोई नहीं जानता. क्योंकि जुर्म करने वाले की शक्ल में ये नहीं लिखा होता कि वो आगे क्या करने वाला है. बिलासपुर में दसवीं की एक नाबालिग छात्रा को भी नहीं पता था कि उसकी जिंदगी कितनी मुश्किल होने वाली है. क्योंकि जिन लोगों ने उससे दोस्ती की उन्होंने ने ही उसकी आबरु को तार-तार कर दिया. इस नाबालिग युवती को अपनी बातों में फंसाकर दो युवक अपने साथ ब्वॉयज हॉस्टल ले आए. फिर जबरन शराब पिलाकर अपना मुंह काला कर (Minor gang raped by drinking alcohol in Bilaspur) लिया.
क्या है पूरा मामला :सिविल लाइन थाना क्षेत्र में रहने वाली 16 साल की लड़की 10वीं की छात्रा को रविवार की देर शाम उसकी सहेली ने कॉल किया और राजीव गांधी चौक पर मिलने के लिए बुलाया. रात करीब 8 बजे वह राजीव गांधी चौक पहुंची और अपने सहेली को फोन किया. उसने बताया कि वह गांधी चौक पहुंच गई है. तब सहेली ने उससे कहा कि वह अपने घर में है. उसके घरवाले डांट रहे हैं, इसलिए वह नहीं आ सकती. सहेली बोली- दोस्तों के साथ चली जा. छात्रा की सहेली ने कहा कि वह नहीं आ सकती.इसलिए उसके पहचान वाले दो लड़के कार लेकर आ रहे हैं तुझे छोड़ देंगे. कुछ देर बाद दोनों युवक कार लेकर राजीव गांधी चौक पहुंचे और युवती को बैठाकर ले गए.
भरोसा करना पड़ा महंगा :दोनों युवकों की नीयत युवती को देखते ही बिगड़ गई. दोनों युवक युवती को पुराना बस स्टैंड करबला के ब्वॉयज हॉस्टल के एक कमरे में ले गए. वहां आरोपियों ने लड़की को बंधक बना लिया और जबरदस्ती शराब पिलाई. छात्रा के मना करने पर युवक गाली देने लगे. इसके बाद दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म (BJP leader rapist son) किया.इस दौरान छात्रा भागने की कोशिश करने लगी. लेकिन एक युवक दरवाजा बंद करके पहरा दे रहा था. करीब दो घंटे तक युवकों का ये घिनौना खेल चलता रहा.