बिलासपुर: केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने लगातार ट्रेन के रद्द होने के मुद्दे पर रेलवे जोन के जीएम के साथ मीटिंग (Minister Renuka Singh holds meeting) की है. दरअसल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन बिलासपुर से चलने वाली लगभग सभी गाड़ियों को कैंसिल कर कोयला लदान को महत्व दिया जा रहा है. लगातार यात्री ट्रेनों को कैंसिल कर कोयला गाड़ी और माल गाड़ी चलाई जा रही है. इस समय रोजाना दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से लगभग 168 कोयला और मालगाड़ी चलाई जा रही है, जिसकी वजह से यात्री ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो रहा है. Bilaspur news
केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह का बिलासपुर दौरा, रेलवे जोन के जीएम के साथ मीटिंग
Bilaspur news बिलासपुर केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह बिलासपुर दौरे पर हैं. उन्होंने बिलासपुर रेलवे जोन के जीएम के साथ बैठक की है. लगातार यात्री ट्रेनों के कैंसिलेशन और इंफ्रास्ट्रक्चर पर चर्चा हुई है.
केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह का बिलासपुर दौरा
इस मामले में लगातार रेलवे अधोसंरचना और विकास की दलील देती है. लेकिन कहीं ना कहीं कोयला लदान को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने तमाम मुद्दों पर बिलासपुर जोन के जीएम से चर्चा की है.