छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने किया कोरोना वॉरियर्स का सम्मान

प्रदेश के नवगठित जिले गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. जिला मुख्यालय गुरुकुल में जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया. इस दौरान कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया गया.

Corona Warriors honored
कोरोना वॉरियर्स सम्मानित

By

Published : Aug 15, 2020, 12:43 PM IST

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही:नवगठित जिले में 74वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. जिला मुख्यालय गुरुकुल में जिले के प्रभारी मंत्री और राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया. मंत्री ने इस दौरान परेड की सलामी ली और जिले के कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया. कार्यक्रम में कलेक्टर डोमन सिंह और एसपी शिवराज सिंह परिहार मौजूद थे.

मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने किया ध्वाजारोहण

पढ़ें- विश्वव्यापी संकटकाल में संकटमोचक बना अर्थव्यवस्था का छत्तीसगढ़ी माॅडल: सीएम भूपेश

74वें स्वतंत्रता दिवस समारोह पर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने मरवाही में महंत बिसाहू दास के नाम से उद्यानिकी महाविद्यालय खोलने की घोषणा की है. जिससे बाद से जिलेवासियों में खुशी का महौल है. प्रदेश के नवगठित जिले में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. जहां पर कोविड-19 के मद्देनजर समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया गया. ध्वजारोहण के बाद जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के संदेश का वाचन किया गया. इसके साथ ही जिले के प्रभारी मंत्री ने कोरोना काल में सराहनीय भूमिका निभाने वाले कोरोना वॉरियर्स और शासकीय कर्मचारियों को सम्मानित किया गया.

सांस्कृतिक कार्यक्रमों का नहीं हुआ आयोजन

कोरोना वायरस की वजह से इस साल स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में कटौती की गई है. इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं हुए. वहीं कोरोना वायरस के बचाव के लिए सरकार की ओर से जारी प्रोटोकाल का पालन किया गया. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सीमित संख्या में लोगों को आमंत्रित किया गया था. कार्यक्रम स्थल में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया था.

मुख्यमंत्री ने की कई घोषणाएं

मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस की 74वीं वर्षगांठ पर प्रदेशवासियों को अनेक सौगात दी है. साथ ही कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की हैं. बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण किया और प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी.इधर राज्यपाल राजभवन में ध्वजारोहण किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details