गौरेला-पेंड्रा-मरवाही:नवगठित जिले में 74वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. जिला मुख्यालय गुरुकुल में जिले के प्रभारी मंत्री और राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया. मंत्री ने इस दौरान परेड की सलामी ली और जिले के कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया. कार्यक्रम में कलेक्टर डोमन सिंह और एसपी शिवराज सिंह परिहार मौजूद थे.
पढ़ें- विश्वव्यापी संकटकाल में संकटमोचक बना अर्थव्यवस्था का छत्तीसगढ़ी माॅडल: सीएम भूपेश
74वें स्वतंत्रता दिवस समारोह पर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने मरवाही में महंत बिसाहू दास के नाम से उद्यानिकी महाविद्यालय खोलने की घोषणा की है. जिससे बाद से जिलेवासियों में खुशी का महौल है. प्रदेश के नवगठित जिले में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. जहां पर कोविड-19 के मद्देनजर समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया गया. ध्वजारोहण के बाद जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के संदेश का वाचन किया गया. इसके साथ ही जिले के प्रभारी मंत्री ने कोरोना काल में सराहनीय भूमिका निभाने वाले कोरोना वॉरियर्स और शासकीय कर्मचारियों को सम्मानित किया गया.