बिलासपुर:तखतपुर विधानसभा क्षेत्र में कंपलीट लॉकडाउन में दूध, दही, किराना और दवाईयों की सप्लाई तक बंद है, लेकिन ऐसे हालत में भी शराब बिना रोक-टोक के आसानी से मिल रही है. शराब मिलने से तखतपुर क्षेत्र के लोगों में शासन-प्रशासन को लेकर नाराजगी भी देखी जा रही है.
यहां 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद गुरुवार दोपहर 11 बजे से प्रशासन ने पूरी तरह लॉकडाउन लागू करा दिया है. इतना ही नहीं लोग दूध, दही, मेडिकल और किराना सामान के लिए भी परेशान हो रहे हैं. वहीं प्रशासन ने नगर की देसी और अंग्रेजी शराब दुकान को खोलकर रखा हुआ है. इससे मदिरा प्रेमियों को शराब के लिए भटकना नहीं पड़ रहा है.
तखतपुर कंटेनमेंट जोन घोषित
यहां के शासकीय जेएमपी महाविद्यालय और मोहन वाटिका में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद तखतपुर को कंटेंनमेंट जोन घोषित किया गया है. जिसके कारण तखतपुर सहित 3 किलोमीटर के दायरे तक सभी कारोबारी गतिविधियों को बंद कर दिया गया है. शहर के अंदर परिवहन भी बंद है.