गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान अंतर्गत शासकीय डेयरी फार्म से आंगनबाड़ी केंद्र के 365 बच्चों से दुग्ध वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की गई. बैगा बाहुल्य क्षेत्र के 11 आंगनबाड़ी केंद्रों में सप्ताह में 5 दिन तक दुग्ध वितरण किया जाएगा. बैगा बाहुल्य क्षेत्र के पतरकोनी, देवरगांव और चूकतीपानी क्लस्टर के 11 आंगनबाड़ी केंद्रों से कार्यक्रम की शुरुआत की गई है.
मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत दुग्ध वितरण कार्यक्रम, 365 बच्चों को दिया गया दूध - मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव
गौरेला पेंड्रा मरवाही में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत दुग्ध वितरण कार्यक्रम हुआ. इसमें आंगनबाड़ी केंद्र के 365 बच्चों को दूध दिया गया.
![मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत दुग्ध वितरण कार्यक्रम, 365 बच्चों को दिया गया दूध Milk distribution done to 365 children under the CM Nutrition Campaign in Gorella-pandra-marwahi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9780382-980-9780382-1607224292673.jpg)
मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान अंतर्गत जिले के कलेक्टर डोमन सिंह ने ग्राम पंचायत देवरगांव के आंगनबाड़ी केंद्र डोगरीटोला-2 में जिला खनिज संस्थान न्यास के माध्यम से बैगा बाहुल्य 11 आंगनबाड़ी केंद्रों में दुग्ध वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की. इस कार्यक्रम के तहत कुल 11 आंगनबाड़ी केन्द्रों के 1 से 6 वर्ष के 365 बच्चे, जिनमें 110 बैगा जनजाति के बच्चे शामिल है उन्हें दुग्ध वितरित किया गया.
सप्ताह के 5 दिन किया जाएगा दुग्ध का वितरण
कार्यक्रम का शुभारंभ मरवाही विधायक डॉ. केके ध्रुव और कलेक्टर डोमन सिंह के मार्गदर्शन में किया गया. मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान अन्तर्गत जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में जिला खनिज न्यास संस्थान के माध्यम से महिला एवं बाल विकास विभाग और पशुधन विकास विभाग के समन्वय से आयोजित किया गाय. ग्राम पंचायत देवरगांव, पतरकोनी और चुकतीपानी के चयनित 11 बैगा जनजाति बहुल आंगनबाड़ी केन्द्रों लहाराटोला, बिटटाटोला, धौरामुडा, डोगरीटोला -2, बहरीझोरकी , डोगरीटोलान , चुकतीपानी, बोईरडाड, डोगरगढी,आमानाला में 1 से
6 वर्ष के समस्त बच्चों को पकरिया फार्म से प्राप्त दुग्ध का वितरण सप्ताह के 5 दिनों में 100 मिलीलीटर किया जाएगा. कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर पशु विभाग के सयुक्त संचालक आरके सोनवानी सहित जनप्रतिनिधि और ग्रामीणजन उपस्थित रहे.