छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

झोले में दर्द, कंधे पर जिंदगी का बोझ लिए अपने 'घर'लौटे 1200 श्रमिक

छत्तीसगढ़ के प्रवासी श्रमिकों, विद्यार्थियों, संकट में पड़े और मेडिकल आवश्यकता वाले लोगों को लेकर सोमवार को गुजरात से पहली ट्रेन बिलासपुर पहुंची. जिला प्रशासन ने इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित की थी. गुजरात से करीब 1200 श्रमिकों एवं अन्य लोगों को लेकर यह ट्रेन पहुंची. यह ट्रेन अहमदाबाद, गोधरा, रतलाम, बीना, कटनी, पेन्ड्रारोड से होते हुए बिलासपुर पहुंची. इसमें मुंगेली जिले के 20, जांजगीर-चाम्पा जिले के 53 और दुर्ग जिले के 11 लोग भी शामिल थे.

Migrant laborers returned
घर लौटे मजदूर

By

Published : May 11, 2020, 9:14 PM IST

बिलासपुर: सोमवार को अपनी धरती पर 12 सौ ऐसे बच्चों ने कदम रखा, जो कमाने बाहर गए थे. जिस बेबसी से उन्होंने अपना घर छोड़ा था, इसी बेबसी से ये मेहनतकश अपने आंगन लौटे हैं. हाथ में सिर्फ झोला है. कंधे पर उसकी झोले में दु:ख, दर्द, नाउम्मीदी लिए वो लौट आए. इन्हें पता भी है कि यहां भी जिंदगी मुश्किल से बीतेगी लेकिन हां घर में बीतेगी. अपनी जमीन पर बीतेगी.

छत्तीसगढ़ के प्रवासी श्रमिकों, विद्यार्थियों, संकट में पड़े और मेडिकल आवश्यकता वाले लोगों को लेकर सोमवार को गुजरात से पहली ट्रेन बिलासपुर पहुंची. जिला प्रशासन ने इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित की थी. गुजरात से करीब 1200 श्रमिकों एवं अन्य लोगों को लेकर यह ट्रेन पहुंची. यह ट्रेन अहमदाबाद, गोधरा, रतलाम, बीना, कटनी, पेन्ड्रारोड से होते हुए बिलासपुर पहुंची. इसमें मुंगेली जिले के 20, जांजगीर-चाम्पा जिले के 53 और दुर्ग जिले के 11 लोग भी शामिल थे.

12 मई से देशभर में 15 स्पेशल ट्रेन, नई दिल्ली से बिलासपुर रूट पर भी चलेगी ट्रेन

श्रमिकों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

जिला प्रशासन बिलासपुर द्वारा ट्रेन से आने वाले याात्रियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए 80 मेडिकल स्टाफ की ड्यूटी यहां लगाई गई थी. जिसमें 28 डॉक्टर, 14 लैब टेक्नीशियन और 22 पैरा मेडिकल स्टाफ के सदस्य थे. इसके अलावा अन्य समन्वय, सैनिटाइजर और मास्क वितरण के लिए 16 लोग तैनात किए गए थे.

सुरक्षा के लिए तैनात थे जवान

यात्रियों की सुरक्षा के लिए 82 पुलिस और 50 आरपीएफ के जवान तैनात किए गए थे. यात्रियों की स्कार्टिग के लिए राजस्व और पंचायत विभाग के 56 अधिकारी-कर्मचारी तथा 70 बसों के लिए चालक और इतने ही वाहन प्रभारी उपस्थित रहे. स्टेशन और आस-पास के क्षेत्र को सैनिटाइज करने के लिए निगम के 20 कर्मचाारियों का अमला और इस पूरी व्यवस्था के समन्वय और मानिटरिंग के लिए एस.डी.एम., डिप्टी कलेक्टर और तहसीलदार सहित 30 प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे.

15 ट्रेनों को चलाने की योजना

अन्य राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के श्रमिकों, छात्रों, संकट में पड़े लोगों और चिकित्सा की आवश्यकता वाले व्यक्तियों की छत्तीसगढ़ वापसी के लिये छत्तीसगढ़ सरकार ने अब तक कुल 15 स्पेशल ट्रेनों चलाने की योजना है. राज्य सरकार ने कहा कि इसके साथ ही चरणबद्ध तरीके से ट्रेनों का संचालन किया जाएगा. ट्रेनों में आने के लिए इन लोगों को राज्य सरकार द्वारा जारी लिंक में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होगा.

राज्य सरकार ने लिंक जारी किया

छत्तीसगढ़ सरकार ने जिन 15 ट्रेनों को चरणबद्ध किया है, उनमें अहमदाबाद से बिलासपुर के लिए दो ट्रेन, विजयावाड़ा आन्ध्रप्रदेश से बिलासपुर एक ट्रेन, अमृतसर पंजाब से चांपा एक ट्रेन, विरामगम अहमदाबाद से बिलासपुर चांपा एक ट्रेन, लखनऊ उत्तरप्रदेश से रायपुर के लिए तीन ट्रेन, लखनऊ से भाटापारा के लिए दो ट्रेन, मुजफ्फरपुर बिहार से रायपुर एक ट्रेन, दिल्ली से बिलासपुर के लिए एक ट्रेन, मेहसाना गुजरात से बिलासपुर चांपा एक ट्रेन, हैदराबाद तेलंगाना से दुर्ग रायपुर होते हुए बिलासपुर 2 ट्रेन शामिल है.

राज्य सरकार ने इन ट्रेनों में सफर के लिए ऑनलाइन लिंक जारी किया है -

http:cglabour.nic.in/covid19MigrantRegistrationService.aspx

इस लिंक में अप्लाई कर लोग इन ट्रेनों के माध्यम से छत्तीसगढ़ वापस आ सकेंगे. इसके अलावा 24 घंटे संचालित हेल्पलाइन नम्बर 0771-2443809, 91098-49992, 75878-21800, 75878-22800, 96858-50444, 91092-83986 तथा 88277-73986 पर संपर्क किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details