बिलासपुर :बोरवेल में फंसे जांजगीर के राहुल साहू की स्थिति को लेकर अपोलो अस्पताल (Apollo Hospital Bilaspur) ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है. राहुल की स्थिति बुधवार से बेहतर और स्थिर बताई जा रही है. पीडियाट्रिक डिपार्टमेंट की डॉक्टर इंदिरा मिश्रा ने बताया कि ''राहुल को बैक्टीरियल इंफेक्शन है. बैक्टीरियल इंफेक्शन को लेकर कल्चर रिपोर्ट का इंतजार है. कल्चर रिपोर्ट के बाद ही साफ हो (Bacterial infection of Rahul Sahu) पाएगा कि कितना बैक्टिरियल इंफेक्शन है और कितना नुकसान पहुंच सकता है. राहुल की स्थिति को लेकर इंद्रप्रस्थ अपोलो के सीनियर डॉक्टर की सलाह ली जा रही है. 72 घंटे के बाद ही बता पाएंगे कि राहुल को कितना खतरा है. अभी राहुल के पूरी तरह से खतरे से बाहर होना नहीं कहा जा सकता है.''
कैसी रही होगी राहुल की मनोदशा : छत्तीसगढ़ हॉस्पिटल बोर्ड के अध्यक्षराकेश गुप्ता ने बताया " राहुल बचपन से बोल-सुन नहीं सकता. जब इस तरह की स्थिति होती है तो बच्चे में दूसरी इंद्रियां मजबूत हो जाती है. राहुल की जीवटता ही है कि वह इतने लंबे समय तक सरवाइव कर पाया (Rahul survived for five days) है. अगर आप बोरवेल को देखेंगे तो वह काफी पतला और तंग था. इतने में आम व्यक्ति इतने लंबे समय तक खड़ा होने की भी नहीं सोच सकता. लेकिन राहुल के सिचुएशन में कहा सकता है कि यह भगवान का चमत्कार है, जो राहुल इतने लंबे समय तक सरवाइव कर पाया है"