गौरेला पेंड्रा मरवाही:गौरेला पेंड्रा मरवाही में इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें ग्रामीण यांत्रिकी संभाग में पदस्थ महिला सब इंजीनियर लवली सिंह (Marwahi Sub Engineer Lovely Singh) पीडीएस दुकान से केरोसिन(viral video of taking kerosene) ले जा रही है. लवली सिंह के साथ उनके पति भी साथ में हैं. वीडियो में तेल लवली सिंह के पति अपने हाथ में लिए दिख रहे हैं. ग्रामीणों के मुताबिक सब इंजीनियर लवली सिंह मरवाही ब्लॉक के करसीवा गांव के सरपंच से हितग्राहियों को वितरण के लिए आए केरोसिन और शक्कर मांग रही थी. जिसपर सरपंच भी देर शाम राशन दुकान खोलकर उन्हें केरोसिन दे रहा था. इसी वक्त वहां कुछ स्थानीय ग्रामीण पहुंच गए और सब इंजीनियर लवली सिंह से सवाल करने लगे. मामला बिगड़ते देख लवली सिंह पूरे परिवार के साथ केरोसिन और शक्कर को वहीं छोड़कर भाग खड़ी हो गई. अब वीडियो वायरल होने के बाद सब इंजीनियर लवली सिंह की किरकिरी हो रही है.
मामला मरवाही विकासखंड के करसींवा गांव का है. जहां मरवाही के ग्रामीण यांत्रिकी विभाग में पदस्थ महिला सब इंजीनयर लवली सिंह अपनी फील्ड पर पहुंची और गांव के सरपंच रामप्रसाद करसायल से मिट्टी तेल की मांग कर दी. जिसके बाद सरपंच ने देर शाम को ही गांव की राशन दुकान को खोलकर मिट्टी का तेल जो हितग्राहियों को वितरण के लिए आया था, बोतलों में भरकर दे दिया.
VIDEO: दुर्ग में सांप से खेलना युवक को पड़ा भारी, डसने से हुई मौत
ग्रामीणों ने बनाया वीडियो