छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

केरोसिन और शक्कर के चक्कर में महिला सब इंजीनियर की किरकिरी - viral video of Marwahi Sub Engineer

गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में ग्रामीण यांत्रिकी संभाग में पदस्थ महिला सब इंजीनियर लवली सिंह(Marwahi Sub Engineer Lovely Singh) पर पीडीएस दुकान (pds shop) से केरोसिन लेने का आरोप लगा है. हालांकि ग्रामीण के मौके पर पहुंच जाने के कारण उन्हें तेल वहीं छोड़कर भागना पड़ा, लेकिन इस दौरान ग्रामीणों ने वीडियो बना लिया था, जो अब वायरल हो रहा है.

Marwahi Sub Engineer Lovely Singh viral video of taking kerosene from PDS shop
महिला सब इंजीनियर

By

Published : Jun 2, 2021, 6:23 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही:गौरेला पेंड्रा मरवाही में इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें ग्रामीण यांत्रिकी संभाग में पदस्थ महिला सब इंजीनियर लवली सिंह (Marwahi Sub Engineer Lovely Singh) पीडीएस दुकान से केरोसिन(viral video of taking kerosene) ले जा रही है. लवली सिंह के साथ उनके पति भी साथ में हैं. वीडियो में तेल लवली सिंह के पति अपने हाथ में लिए दिख रहे हैं. ग्रामीणों के मुताबिक सब इंजीनियर लवली सिंह मरवाही ब्लॉक के करसीवा गांव के सरपंच से हितग्राहियों को वितरण के लिए आए केरोसिन और शक्कर मांग रही थी. जिसपर सरपंच भी देर शाम राशन दुकान खोलकर उन्हें केरोसिन दे रहा था. इसी वक्त वहां कुछ स्थानीय ग्रामीण पहुंच गए और सब इंजीनियर लवली सिंह से सवाल करने लगे. मामला बिगड़ते देख लवली सिंह पूरे परिवार के साथ केरोसिन और शक्कर को वहीं छोड़कर भाग खड़ी हो गई. अब वीडियो वायरल होने के बाद सब इंजीनियर लवली सिंह की किरकिरी हो रही है.

केरोसिन ले जाने का वायरल वीडियो

मामला मरवाही विकासखंड के करसींवा गांव का है. जहां मरवाही के ग्रामीण यांत्रिकी विभाग में पदस्थ महिला सब इंजीनयर लवली सिंह अपनी फील्ड पर पहुंची और गांव के सरपंच रामप्रसाद करसायल से मिट्टी तेल की मांग कर दी. जिसके बाद सरपंच ने देर शाम को ही गांव की राशन दुकान को खोलकर मिट्टी का तेल जो हितग्राहियों को वितरण के लिए आया था, बोतलों में भरकर दे दिया.

VIDEO: दुर्ग में सांप से खेलना युवक को पड़ा भारी, डसने से हुई मौत

ग्रामीणों ने बनाया वीडियो

इस दौरान मैडम की नजर दुकान में रखे शक्कर पर भी पड़ गई और सरपंच से शक्कर भी मांगने लगी. हालांकि सरपंच ने शक्कर की कमी होने की बात कह देने से इनकार कर दिया. तेल लेने के बाद सब इंजीनयर लवली सिंह अपने पति के साथ मौके से निकलने ही वाली थी कि गांव के कुछ लोग वहां पहुंच गए और मैडम से पूछने लगे कि आप हितग्राहियों के वितरण के लिए आई सामग्री क्यों लेकर जा रही हैं?

VIRAL VIDEO: देसी शराब लेने के बाद पहले नारियल चढ़ाया, अगरबत्ती दिखाई, फिर लिया 'प्रसाद'

सरपंच ने मानी तेल देने की बात

ग्रामीणों को देख पहले तो मौडम उन्हें पैसे लेने की बात कहने लगी, लेकिन जब ग्रामीण नहीं माने तो माहौल बिगड़ते देख सब इंजीनयर लवली सिंह अपने पति को मिट्टी तेल वहीं रखने की बात कहते हुए वहां से रफ्फूचक्कर हो गईं. इस पूरी घटना की वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया. इधर, सरपंच करसीवा राम प्रसाद करसायल का कहना है कि मैडम के द्वारा मिट्टी तेल और शक्कर की मांग की गई थी. सामान्य व्यवहार होने के कारण उन्होंने मिट्टी तेल दिया था और शक्कर कम होने के कारण नहीं दिया गया था. विवाद होने के बाद मैडम केरोसिन वहीं छोड़ गई. वहीं इस पूरे मामले में महिला सब इंजीनियर लवली सिंह का कहना है कि उनके घर में कुछ साफ सफाई का काम चल रहा था. जिसके लिए उन्हें केरोसिन तेल की जरूरत पड़ी थी. बाजार में केरोसिन नहीं मिलने के कारण उन्होंने सरपंच से केरोसिन की मांग की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details