गौरेला पेंड्रा मरवाही:मरवाही पुलिस ने 5 लाख की ठगी के मामले में सूरजपुर जेल में बंद आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट के तहत गिरफ्तार किया. दोनों आरोपियों ने वर्मी खाद की यूनिट लगाने के नाम पर महिलाओं से ठगी की थी. ग्रामीण महिलाओं को वर्मी खाद बनाने का प्रशिक्षण और उत्पादन का झांसा दिया गया था. ( Marwahi police arrested accused of cheating )
मरवाही में ग्रामीण महिलाओं से ठगी:छत्तीसगढ़ में गौठानों के जरिए वर्मी कंपोस्ट बनाकर उसे 10 रुपये किलो में बेचा जा रहा है. इसी का फायदा उठाने ठग भी सक्रिए हो गए हैं. इसके लिए ग्रामीण महिलाओं को शिकार बनाया जा रहा है. ऐसा ही मामला मरवाही में भी सामने आया. यहां वर्मी कंपोस्ट यूनिट लगाने के नाम पर कई गांवों की महिलाओं से 4-4 हजार रुपये लिए गए. कुल 5 लाख रुपये की राशि जमा हुई. रुपये लेने के बाद भी यूनिट नहीं लगाने और प्रशिक्षण नहीं देने पर महिलाओं को अपने साथ ठगी का एहसास हुआ. पीड़ित महिलाओं ने इसकी शिकायत मरवाही थाने में की.
कहां घोटाले पर हो रही है लीपापोती !
वर्मी कंपोस्ट उत्पादन और प्रशिक्षण का झांसा: मरवाही पुलिस को 14 मई को ग्राम भर्रीडाँड़ की ओर से शिकायत मिली कि बिलासपुर के संस्था प्रमुख रमेश कुमार लाल व संयोजक डी डी बैरागी ने मरवाही ब्लॉक के गांवों में वर्मी कंपोस्ट उत्पादन और प्रशिक्षण का झांसा दिया. महिलाओं को ग्राम सखी बनाकर उनके जरिये ग्रामीण महिलाओं से वर्मी वार्ड यूनिट लगाने के नाम पर चार चार हजार रुपये लिए. इस तरह 5 लाख रुपये की ठगी की गई.
सूरजपुर जेल में प्रोडेक्शन वारंट में आरोपियों की हुई गिरफ्तारी: पुलिस ने मामले में पीड़ितों की शिकायत पर मरवाही थाने में आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 34 के तहत मामला दर्ज किया. इसके बाद से ही टीम आरोपियों की तलाश में जुट गई. जांच के दौरान पता चला कि आरोपी सूरजपुर जेल में ठगी के मामले में बंद है. जिसके बाद पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट जारी करा कर दोनों आरोपी दिग्विजय दास बैरागी 36 साल निवासी ग्राम बुड़िया थाना तमनार जिला रायगढ़ और रमेश कुमार लाल उम्र 58 साल निवासी बी 56 नंदन विहार शिव मंदिर के पास मंगला थाना सिविल लाइन बिलासपुर की औपचारिक गिरफ्तारी की. मरवाही पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.