बिलासपुरः छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को देश के बेस्ट परफॉर्मिंग सीएम का खिताब मिला. इस पर छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने कहा है कि यह प्रायोजित है. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि प्रायोजित रूप से इसको बताने का प्रयास किया गया है.
उन्होंने कहा कि हम सभी जानते हैं कि प्रदेश में कांग्रेस के बीच उथल-पुथल मचा हुआ है. भूपेश बघेल के ढाई साल की बात भी सामने आ रही है. और ऐसे समय में ये रिपोर्ट आना संदेह को जन्म दे रही है. विश्वसनीयता कम होती है. जिस प्रकार से बताया गया है, यह प्रायोजित हो सकते हैं और इसी के माध्यम से बेहतरी लूटने का प्रयास किया जा रहा है.