छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

सबसे बेहतर मुख्यमंत्री का खिताब प्रायोजितः नेता प्रतिपक्ष - Chief Minister Bhupesh Baghel

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को देश के बेस्ट परफॉर्मिंग सीएम का खिताब मिला. इस पर छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने कहा है कि यह प्रायोजित है. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि प्रायोजित रूप से इसको बताने का प्रयास किया गया है.

Leader of the Opposition statement
नेता प्रतिपक्ष का बयान

By

Published : Oct 19, 2021, 4:57 PM IST

Updated : Oct 19, 2021, 5:19 PM IST

बिलासपुरः छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को देश के बेस्ट परफॉर्मिंग सीएम का खिताब मिला. इस पर छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने कहा है कि यह प्रायोजित है. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि प्रायोजित रूप से इसको बताने का प्रयास किया गया है.

नेता प्रतिपक्ष का बयान

उन्होंने कहा कि हम सभी जानते हैं कि प्रदेश में कांग्रेस के बीच उथल-पुथल मचा हुआ है. भूपेश बघेल के ढाई साल की बात भी सामने आ रही है. और ऐसे समय में ये रिपोर्ट आना संदेह को जन्म दे रही है. विश्वसनीयता कम होती है. जिस प्रकार से बताया गया है, यह प्रायोजित हो सकते हैं और इसी के माध्यम से बेहतरी लूटने का प्रयास किया जा रहा है.

किसी से नहीं छिपा कांग्रेस का अंतर्कलह

भूपेश बघेल को कल्याणकारी जैसी योजनाओं के कारण यह लोकप्रियता मिली है. सर्वे में सभी मुख्यमंत्रियों के बीच बघेल को सर्वोच्च रेटिंग मिलने की बात सामने आई है. इस पर छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक का बड़ा बयान सामने आया है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मानो ऐसा लगता है कि बेस्ट परफॉर्मिंग मुख्यमंत्री बताने का प्रायोजित प्रयास किया गया है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की अंतर्कलह किसी से छिपा नहीं है.

Last Updated : Oct 19, 2021, 5:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details