बिलासपुर:छत्तीसगढ़ में इस साल मानसून ने तय तारीख के पहले की दस्तक दे दी है. इस बार जून में ही झमाझम बारिश शुरू हो गई थी. इस वजह से प्रदेश के आधे से ज्यादा बांध पूरी तरह से लबालब हैं. बिलासपुर का खूंटाघाट बांध भी भर चुका है, सोमवार से वेस्ट वेयर से पानी ओवरफ्लो होने लगा है. बांध को देखने पर्यटक खूंटाघाट पहुंचने लगे हैं.
पढ़ें- SPECIAL: छत्तीसगढ़ में मानसून मेहरबान, लबालब हुए बांध
बिलासपुर अंचल के सबसे बड़े खूंटाघाट बांध का नजारा देखने पर्यटक पहुंचने लगे हैं. सोमवार को वेस्ट वेयर से झरने जैसा पानी बहने लगा. इस नजारे को देखने के लिए पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं. जुलाई महीने के शुरुआत से ही बांध 100 फीसदी तक भर गया है. खूंटाघाट बांध का पानी आसपास के तकरीबन 1.15 लाख एकड़ खेत में सिंचाई के लिए उपोयग किया जाता है. पिछले साल हुई बारिश की वजह से बांध में पहले से ही काफी पानी भरा हुआ था. इस साल लगातार हो रही बारिश की वजह से खारंग नदी में पर्याप्त पानी है, जिस वजह से सोमवार को ही बांध पूरी तरह भर गया है. इसके बाद वेस्ट वेयर से पानी ओवरफ्लो होना शुरू हो गया.