बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में शुक्रवार को जूनियर डॉक्टर के साथ हुई मारपीट के विरोध में जूनियर डॉक्टर संघ ने आंदोलन कर दिया. डॉक्टर प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने और सुरक्षा की मांग को लेकर जूनियर डॉक्टर ने सिम्स हॉस्पिटल के सामने विरोध प्रदर्शन कर काम बंद कर दिया. जिससे हॉस्पिटल का कामकाज कुछ देर तक ठप हो गया. हालांकि सीनियर डॉक्टर्स के समझाने के बाद मामला शांत हुआ और जूनियर काम पर लौटे. (Junior doctors strike Bilaspur )
सिम्स मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर ने प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने किया प्रदर्शन - बिलासपुर में जूनियर डॉक्टर के साथ मारपीट
बिलासपुर सिम्स मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों ने प्रोटेक्शन को लेकर काम बंद कर दिया. जिससे मरीज काफी परेशान रहे.
Run for Health in raipur : सेहत के प्रति जागरूक करने रायपुर के डॉक्टरों ने लगाई दौड़
बिलासपुर में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल:बीते 1 अप्रैल की रात को सिम्स के इमरजेंसी वार्ड में एक मरीज ने जूनियर डॉक्टर के साथ हाथापाई कर दी थी. घटना के बाद आरोपी युवक फरार हो गया था. जूनियर डॉक्टरों ने इसकी शिकायत कोतवाली थाने में की. जिस पर पुलिस ने मामूली धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर खानापूर्ति कर ली. इसी के विरोध में जूनियर डॉक्टर्स ने सुबह चार सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल का ऐलान कर दिया. ओपीडी सेवाओं को बंद कर जूनियर डॉक्टर सिम्स के बाहर धरने पर बैठ गए. डॉक्टरों के हड़ताल से सिम्स की चिकित्सीय सेवाएं चरमराने लगी.जिसके बाद आनन फानन में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है. डॉक्टरों को ड्यूटी के दौरान व सिम्स में सुरक्षा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया है. पुलिस और प्रबंधन से मिले आश्वासन के बाद जूनियर डॉक्टरों ने हड़ताल खत्म कर दिया है.