गौरेला-पेंड्रा-मरवाही:मरवाही में उपचुनाव होने जा रहे हैं, इसे लेकर सियासी दंगल शुरू हो गया है. एक ओर जहां JCC (J) उपचुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक रही है, तो वहीं बीजेपी भी मरवाही सीट को जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही. इस बीच कांग्रेस के बड़े नेताओं और मंत्रियों का मरवाही दौरा शुरू कर दिया है. इस क्रम में कांग्रेस चाय चौपाल का आयोजन करने जा रही है, इसके लिए मरवाही के प्रभारी बनाए गए राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल रविवार को दो दिवसीय दौरे पर मरवाही पहुंचने वाले हैं.
राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल का दो दिवसीय दौरा, कई कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत
इसे लेकर जनपद सीईओ की ओर से जारी निर्देश को लेकर जनपद CEO के निर्देश पर दूसरे राजनीतिक दलों ने नाराजगी जाहिर की है और इसे सत्ताधारी पार्टी की ओर से सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग बताया है. पूर्व मुख्यमंत्री और मरवाही विधायक अजीत जोगी के निधन के बाद विधानसभा सीट खाली हो चुकी है. इस सीट पर अब सियासत शुरू हो गई है. जल्द ही मरवाही में उपचुनाव होने जा रहा है. इसे लेकर कांग्रेस अपनी पूरी ताकत झोंकती नजर आ रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और जनता को संगठित करने के लिए चाय चौपाल कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है. इस संबंध में जनपद सीईओ ने पटवारी को निर्देशित किया है कि, इस चौपाल की एक दिन पहले मुनादी कर दी जाए और इसके संबंध में सभी तैयारी कर ली जाए. CEO के इस निर्देश का दूसरी पार्टी के कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं.