बिलासपुर:जांजगीर-चांपा जिले के बोरवेल से सुरक्षित बाहर निकाले गए, ब्रेव बॉय राहुल को शनिवार को अपोलो अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया (Rahul sahu discharged from Bilaspur Apollo Hospital) गया. राहुल अब पूरी तरह स्वस्थ है. वह खुद अपने पैरों पर चल रहा है. राहुल को विदा करने के लिए पूरा बिलासपुर जिला प्रशासन आया हुआ था. जांजगीर-चांपा जिले के कलेक्टर और एसपी राहुल को लेने के लिए अपोलो अस्पताल पहुंचे. अधिकारियों ने खुशी जाहिर करते हुए बताया ''जांजगीर जिला प्रशासन और बिलासपुर जिला प्रशासन के साथ अपोलो प्रशासन ने काफी मेहनत मशक्कत कर राहुल को दोबारा जीवनदान दिया. उसे अपने पैरों पर चलने लायक बनाया. अपोलो से डिस्चार्ज के दौरान राहुल से मिलने प्रदेश के कांग्रेस नेताओं के साथ ही शहर की आम जनता भी उसकी एक झलक पाने के लिए अपोलो अस्पताल पहुंची. सभी ने हाथ दिखाकर राहुल को विदा किया.
बिलासपुर कलेक्टर विदाई देने पहुंचे : राहुल को विदा करने के लिए बिलासपुर कलेक्टर सारांश मित्तर (Bilaspur Collector Saraansh Mittar) भी बिलासपुर अपोलो पहुंचे. इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि '' राहुल के बेहतर इलाज और उसके पल-पल की स्थिति के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निर्देशित कर रखा था इसके अलावा मैं खुद भी निजी तौर पर राहुल के स्वास्थ्य को लेकर ध्यान देता रहा. राहुल आज बेहतर लग रहा है और बिलासपुर जिला प्रशासन के साथ ही अपोलो प्रबंधन ने भी राहुल को इलाज के दौरान बेहतर व्यवस्था दी है. आज मुझे खुशी है कि राहुल वापस अपने लोगों के बीच अपने परिवार अपने घर जा रहा है.''
''मेरा मन हो रहा है बेहद खुश '': राहुल के डिस्चार्ज के दौरान जांजगीर कलेक्टर और एसपी भी मौके पर पहुंचे इस दौरान जांजगीर कलेक्टर ने कहा कि '' रेस्क्यू के दौरान हुए पूरे 5 दिन वहां उपस्थित थे. कड़ी मेहनत और लगन के साथ ही राहुल के जीवन जीने की दृढ़ इच्छा पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन को सक्सेसफुल बनाया. आज राहुल डिस्चार्ज हुआ है.उन्हें राहुल के डिस्चार्ज होने पर काफी खुशी हो रही है. वह स्वस्थ है. यह जानकर मेरा मन खुश हो रहा है. राहुल के डिस्चार्ज होने को लेकर मैं बहुत खुश हूं और इससे बड़ा कोई खुशी का पल इस समय मुझे महसूस नहीं हो रहा है.''
जांजगीर एसपी ने भी जताई खुशी : रेस्क्यू के दौरान 5 दिनों तक सुरक्षा व्यवस्था को संभालने और सुरक्षा बनाए रखने वाले जांजगीर-चांपा के एसपी विजय अग्रवाल ने कहा कि ''काफी खुशी हो रही है कि राहुल आज अपने घर जा रहा है और वे कामना करेंगे कि राहुल आने वाले समय में और बेहतर ढंग से जिंदगी यापन कर सके .अपने परिवार वालों को आज जिस तरह खुशी दिया है वैसे ही खुशी उन्हें देते रहे''