बिलासपुर:भारतीय रेल ने एडवाइजरी जारी कर लोगों से अपील की है. रेलवे ने अगर बहुत जरूरत न हो, तो रेल यात्रा से बचने की सलाह दी है. साथ ही अपील की है कि गर्भवती महिलाएं, उम्रदराज व्यक्ति और गंभीर रोगों से पीड़ित या कम रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले यात्री ट्रेन में सफर करने से बचें.
भारतीय रेल की तरफ से आम लोगों से अपील की गई है कि अनावश्यक रेल यात्रा से बचें. वहीं बिलासपुर रेलवे जोन के सीपीआरओ साकेत रंजन ने कहा कि भारतीय रेल चाहता है कि इस वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण के दौरान लोग अनावश्यक रेल यात्रा से बचें. विशेष रूप से बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं, गंभीर रोग से ग्रस्त लोग साथ ही कम रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले रेलयात्री सफर ना करें. साथ ही कहा कि बेहद जरूरी होने पर ही यात्रा की योजना बनाई जाए, इस तरह से लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से बचेंगे और अन्य लोगों में भी इस वायरस के संक्रमण को रोका जा सकेगा.
भारतीय रेल की यात्रियों से अपील