छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

तखतपुर: लगातार बढ़ रही हैं चोरी की घटनाएं, डॉक्टर के सूने घर से दो लाख का सामान पार - Theft incident in Takhatpur

बिलासपुर के तखतपुर में एक डॉक्टर के घर से लगभग 2 लाख के सामानों की चोरी हो गई है. पिछले 15 दिनों में चोरी की घटनाओं में इजाफा हुआ है.

Incidents of theft increasing in Takhatpur
डॉक्टर के घर चोरी

By

Published : Dec 18, 2020, 3:02 PM IST

बिलासपुर:तखतपुर के टिकरीपारा में डॉक्टर आशीष जायसवाल के घर से नकदी समेत दो लाख के सामान की चोरी हुई है. डॉक्टर किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बाहर गया हुआ था. घर लौटने पर उसने सामान बिखरा हुआ देखकर पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

डॉक्टर के घर चोरी

डॉक्टर आशीष जायसवाल ने बताया कि नकद समेत सोने-चांदी के सिक्कों पर चोरों ने हाथ साफ किया है. आरोपियों का अब तक सुराग नहीं लग सका है. तखतपुर में चोरी की घटनाओं में इजाफा हो रहा है. 15 दिन के अंदर एक ही दुकान में दो बार सेंधमारी का मामला भी सामने आ चुका है.

पढ़ें-रायपुर: ज्वेलर्स के घर से 25 लाख के गहने चोरी, मेड के खिलाफ केस दर्ज

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव ने बताया कि क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं. पुलिस लगातार कॉम्बिंग कर रही है. रिहा हुए लोगों पर नजर रखी जा रही है. निगरानीशुदा बदमाशों से भी पूछताछ जारी है. लेकिन हाल की घटनाओं का एक भी आरोपी पुलिस के हाथ नहीं आया है. पुलिस अधीक्षक ने जल्द की आरोपियों को पकड़ने का दावा किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details